लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की बिजनौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने IBPS क्लर्क परीक्षा में सेंधमारी करने वाले अंतरराज्यीय ‘सॉल्वर गैंग’ का भंडाफोड़ किया है। बिजनौर पुलिस ने गैंग के मुखिया समेत 10 शातिर आरोपियों को अरेस्ट किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 आधार कार्ड, 7 पैन कार्ड, लैपटॉप, टेबलेट, 16 मोबाइल फोन और 21 एटीएम कार्ड के साथ 1 लाख 53 हजार रुपये कैश बरामद किया है। मास्टरमाइंड आनंद संभल में यूपी ग्रामीण बैंक में कार्यरत था।
आदित्य की जगह पर परीक्षा दे रहा था अभिषेक
बताया जा रहा है कि 5 अक्टूबर 2025 को बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित बी.आर. परीक्षा केंद्र के संचालक शैलेंद्र बाजपेयी ने पुलिस को सूचना दी। उसने बताया कि उसे IBPS से एक मेल मिला था। जिसमें बताया गया था कि अलग-अलग वर्षों में पाँच विभिन्न फोटो का उपयोग करके एक व्यक्ति ने परीक्षा के लिए आवेदन किया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंंची और गया, बिहार निवासी अभिषेक कुमार को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान अभिषेक ने बताया कि वह गौरव आदित्य के स्थान पर परीक्षा देने आया था।
READ MORE: इंस्पेक्टर जय चंद भारती बर्खास्त: गिरफ्तारी के लिए अफसरों ने रखा 50 हजार का इनाम, जानें क्या है पूरा मामला
अरेस्ट हुए आरोपी
मास्टरमाइंड आनंद कुमार, गौरव आदित्य, हर्ष, भगीरथ, सुधांशु,धनंजय,राजीव नयन,मुकेश,आशीष रंजन, सॉल्वर गैंग के साथ कई अभ्यर्थी भी गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें