लखनऊ। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले के बरठी इलाके में आज शाम एक प्राइवेट बस पर अचानक पहाड़ से बड़े पत्थर गिर गए। हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है। यह हादसा बरठी के पास भलू क्षेत्र में लैंडस्लाइड के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। पहाड़ी से गिरे भारी पत्थरों और मलबे ने बस को पूरी तरह से दबा दिया।

सीएम योगी ने जताया दुख

घटना को लेकर सीएम योगी ने कहाकि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण एक दुर्भाग्यपूर्ण बस हादसे में हुई जनहानि से मन अत्यंत दुःखी है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

READ MORE: मिशन शक्ति 5.0: यूपी पुलिस ने साढ़े आठ लाख वाहनों को किया चेक, 9 हजार से अधिक वाहनों से हटाई काली फिल्म

राहत बचाव कार्य में जुटी पुलिस

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और प्रशासनिक टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है, और एनडीआरएफ टीम को भी मौके के लिए रवाना किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भेजने की व्यवस्था की है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और मृतकों की पहचान की जा रही है।