शब्बीर अहमद, भोपाल। छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में गठित SIT टीम तमिलनाडु गई है। जहां तमिलनाडु में दवा कंपनी से जुड़े लोगों से पूछताछ होगी। एसआईटी की टीम फैक्ट्री पहुंचकर पूछताछ करेगी। इसके बाद कुछ और आरोपी बनाए जा सकते है।
12 सदस्यीय टीम करेगी छानबीन
छिंदवाड़ा के परासिया SDOP जितेंद्र जाट के मार्गदर्शन में 7 सदस्य टीम तमिलनाडु के कांचीपुरम पहुंची है। अन्य पुलिसकर्मियों समेत छिंदवाड़ा की सायबर टीम भी तमिलनाडु में साथ है। वहीं एक ड्रग इंस्पेक्टर भी साथ है। SIT के अन्य वरिष्ठ अधिकारी अन्य पहलुओं पर छानबीन कर रहे है।
ये भी पढ़ें: ‘छिंदवाड़ा मामले में राजनीति कर रही कांग्रेस’, CM डॉ. मोहन बोले- मैंने पीड़ित परिवारों के घर जाकर की मुलाकात, जबकि PCC चीफ इवेंट की तरह…
नागपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री
इधर, मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला कफ सिरप से पीड़ित बच्चों को देखने नागपुर पहुंचे। उन्होंने बच्चों और उनके परिजनों से अस्पताल में मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर की टीम को सतत निगरानी और बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य लाभ के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की विशेष टीम लगातार मॉनिटरिंग करती रहे।
ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा किडनी कांड में एक और मौत, नागपुर में भर्ती 3 साल के वेदांश की मौत, अब तक 17 ने तोड़ा दम
अब तक 17 लोगों की हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा के परासिया के सिविल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीन सोनी अपने निजी क्लीनिक में बच्चों का इलाज कर रहे थे। निजी प्रैक्टिस के दौरान शिशुओं को ऐसी दवाइयां पर्चे पर लिखी गई, जिसका सेवन करने के बाद शिशुओं को तेज बुखार और पेशाब में कठिनाई हुई और शिशुओं की किडनी पर विपरीत प्रभाव पड़ा। कफ सिरप से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें