Rajasthan News : राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू के पास मंगलवार की रात भीषण हादसा हुआ है. एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक और एक केमिकल लदे टैंकर में आमने-सामने से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सैलंडर से भरे ट्रक में भयंकर ब्लास्ट हुआ. धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. ब्लास्ट के बाद 500 मीटर दूर तक खेतों में सिलेंडर गिरने लगे. कई गाड़ियां चपेट में आ गईं. करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे. हादसे में ट्रैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक ड्राइवर के भी जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर के बाद हुआ, जिसके बाद एक ट्रक में आग लग गई. आग लगने के कारण गैस के सिलेंडर से भरा टैंकर भी पलट गया, जिससे लगातार तेज धमाके हो रहे हैं. आसपास के वाहनों के चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है. आग से निकला धुएं का गुबार काफी दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है.
मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां
हादसे की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. दूदू, बगरू और किशनगढ़ से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची हैं. पुलिस ने स्थिति को देखते हुए हाईवे पर यातायात को रोक दिया है. पुलिस और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
डिप्टी CM ने लिया घटनास्थल का जायजा
घटना जयपुर-अजमेर हाईवे पर मौजमाबाद क्षेत्र में सावरदा पुलिया के निकट हुई. मुख्यमंत्री शर्मा के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. बैरवा ने बताया कि जिस गाड़ी में हादसा हुआ उसके चालक और ‘हेल्पर’ के बारे में पता करना है. पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. एसएमएस अस्पताल प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की गई है.
CM भजनलाल ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना को लेकर एक्स पर लिखा, “जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर–अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुखद है. घटना स्थल पर दमकल एवं आपदा प्रबंधन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार और प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.” उन्होंने लिखा, “इस हृदयविदारक घटना से प्रभावित सभी लोगों की सुरक्षा के लिए ईश्वर से कामना करता हूं.