इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में आधी रात को दो भाई कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे। उन्होंने गांव के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर जमीन हड़पने और पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। दोनों भाइयों ने न्याय की गुहार लगाई है।

पन्ना के गुनौर तहसील के बमुरहिया सिठौली, सलेहा गांव के दो भाई कलेक्ट्रेट में न्याय की गुहार लगाने आधी रात को पहुंचे। पीड़ित बद्री प्रसाद और राजा भैया ने बताया कि गांव के करीब एक दर्जन लोगों ने उन्हें गुलाम बना लिया है और उनकी निजी लगानी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। उन्हें जबरन अपनी जमीन बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है और विरोध करने पर उन्हें अपने ही घर में रहने नहीं दिया जाता, रोजाना परेशान किया जाता है।

ये भी पढ़ें: MP Coldrif Cough Syrup Death Case: तमिलनाडु पहुंची SIT की टीम, दवा कंपनी से जुड़े लोगों से होगी पूछताछ, नागपुर में स्वास्थ्य मंत्री ने बच्चों से की मुलाकात

पुलिसकर्मियों पर भी गंभीर आरोप

पीड़ितों ने बताया कि वे थाना सलेहा में एफआईआर लिखवाने गए, लेकिन कथिततौर पर पुलिस ने शिकायत लेने से मना कर दिया और उन्हें गाली देकर थाने से भगा दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मी बिना कोर्ट नोटिस या वारंट के 11 अगस्त 2025 और 03 अक्टूबर 2025 को उनके घर का गेट तोड़कर घुसे, हथियारों और लाठी-डंडों से मारपीट की, गालियां दी और उनका अपहरण करने, विरोधियों के घर जाने के लिए मजबूर किया।

खाली कागज पर अंगूठा, सीएम हेल्पलाइन में बंद कराई शिकायत

पीड़ितों ने पुलिस और कुछ लोगों पर जबरन खाली कागज़ों पर अंगूठा लगवाने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कागजों का उपयोग बाद में एग्रीमेंट बनवाने के लिए किया जा सकता है। पुलिस और उक्त लोगों ने मिलकर उनका मोबाइल छीनकर रिकॉर्ड और सबूत मिटा दिए और सीएम हेल्पलाइन (181), 100 नंबर पर की गई शिकायतों को भी बंद करवा दिया है। बद्री ने बताया कि जब उन्हें कही से न्याय की आस नहीं मिली तो वह पन्ना साइकिल से कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां अवकाश होने की वजह से वह आवेदन कलेक्टर को नहीं दे पाए। जिसके बाद दोनों भाई रात में कलेक्ट्रेट के बाहर ही अपनी साइकिल टिका कर बैठ गए। उनका कहना था कि वह सुबह कलेक्टर को अपना आवेदन सौंप कर ही घर जाएंगे।

ये भी पढ़ें: रेप के आरोपी BJP नेता पर गिरी गाज: पार्टी ने 6 साल के किया निष्कासित, पीड़िता को निर्वस्त्र कर घुमाने की दी थी धमकी

तहसीलदार ने दिया आश्वासन

वहीं जानकारी मिलते ही पन्ना तहसीलदार अखलेश प्रजापति मौके पर पहुंचे और तहसीलदार ने दोनों भाइयों का आवेदन लेकर उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। हालांकि पहले तो दोनों भाई कलेक्टर से ही मिलने की मांग पर अड़े रहे, लेकिन तहसीलदार ने उन्हें समझाइस दी कि कलेक्टर दो दिनों के लिए भोपाल में मीटिंग के लिए गई है। वहीं तहसीलदार ने उनके खाने-पीने व रुकने की व्यवस्था की।

पन्ना तहसीलदार अखलेश प्रजापति

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H