दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (07अक्टूबर 2025) कफ सिरप को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, अरविंद केजरीवाल को मिला नया बंगला, ट्रांसजेंडर्स को आरक्षण न देने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, वीजा रद्द होने पर वापस भेजी गई पाकिस्तानी महिला ने दिल्ली हाई कोर्ट में लगाई गुहार, दिल्ली में ‘पुष्पा स्टाइल’ में हुई लाल चंदन की तस्करी प्रमुख खबरें रहीं।

1 कफ सिरप को लेकर दिल्ली सरकार सख्त

देश के विभिन्न राज्यों में कफ सिरप(cough syrup) के सेवन से बच्चों की हुई मौतों के बाद दिल्ली सरकार सतर्क हो गई है। इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे बच्चों में कफ सिरप के उपयोग के मामले में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए परामर्श और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि यह कदम बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संभावित खतरनाक दवाओं के प्रयोग को रोकने के लिए उठाया गया है। अस्पतालों को विशेष रूप से यह ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है कि किसी भी तरह की हानिकारक या अनुचित दवा बच्चों को न दी जाए और चिकित्सकीय प्रक्रियाओं में सख्ती बरती जाए।

पूरी खबर पढ़े…

2 अरविंद केजरीवाल को मिला नया बंगला

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को आखिरकार 95, लोधी एस्टेट का टाइप-7 बंगला आवंटित कर दिया गया है। इस आवंटन के लिए AAP को केंद्र सरकार के खिलाफ लंबी और कड़वी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। साल 2013 की सर्दियों में, केजरीवाल और उनकी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में अप्रत्याशित सफलता हासिल की थी। उस समय केजरीवाल ने अपने अभियान में यह वादा किया था कि जब तक वे मुख्यमंत्री रहेंगे, वे सरकारी बंगले या वाहन का उपयोग नहीं करेंगे।

पूरी खबर पढ़े…

3 ट्रांसजेंडर्स को आरक्षण न देने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

दिल्ली हाईकोर्ट ने सार्वजनिक रोजगार में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आरक्षण नीति लागू न करने पर दिल्ली सरकार से जवाब तलब किया है। अदालत ने पूछा है कि सुप्रीम कोर्ट के वर्ष 2014 के आदेश के बावजूद अब तक इस दिशा में ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए। न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने कहा कि राज्य सरकार का यह दायित्व है कि वह ट्रांसजेंडर समुदाय को समान अवसर प्रदान करे और संविधान के तहत उन्हें मिलने वाले अधिकारों को सुनिश्चित करे। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि सरकार 10 दिनों के भीतर यह निर्णय ले कि ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों में आयु सीमा और योग्यता अंकों में छूट दी जाएगी या नहीं।

पूरी खबर पढ़े…

4 वीजा रद्द होने पर वापस भेजी गई पाकिस्तानी महिला ने दिल्ली हाई कोर्ट में लगाई गुहार

दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने एक पाकिस्तानी महिला की याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है, जो अपने भारतीय पति के साथ रहने के लिए वीजा चाहती है। जस्टिस सचिन दत्ता की बेंच ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 12 नवंबर के लिए निर्धारित की है। महिला की याचिका में कहा गया है कि उसे अपने पति के साथ भारत में रहने की अनुमति दी जाए, लेकिन अब तक उसे वीजा जारी नहीं किया गया है। अदालत ने केंद्र से पूछा है कि ऐसे मामलों में नीति क्या है और देरी का कारण क्या रहा।

पूरी खबर पढ़े…

5 दिल्ली में ‘पुष्पा स्टाइल’ में हुई लाल चंदन की तस्करी

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुष्पा स्टाइल लाल चंदन (Red sandalwood) तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आंध्र प्रदेश पुलिस और रेड सैंडलवुड एंटी-स्मगलिंग टास्क फोर्स (RSASTF) के साथ मिलकर तुगलकाबाद गांव स्थित एक गोदाम पर छापा मारा, जहां से करीब 9,500 किलोग्राम (लगभग 10 टन) लाल चंदन बरामद किया गया। बरामद चंदन की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह चंदन तिरुपति, आंध्र प्रदेश से अवैध रूप से दिल्ली लाया गया था, ताकि इसे आगे अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचा जा सके। इस संयुक्त ऑपरेशन में दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है, जो लंबे समय से लाल चंदन की सप्लाई चेन से जुड़े हुए थे।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली हाई कोर्ट ने सैकड़ों किसानों को दी राहत

दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने किलोकरी, खिजराबाद, नंगली राजापुर और गढ़ी मेंडू के सैकड़ों किसानों को राहत दी है। कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में कहा कि जो किसानों की जमीन करीब 30 साल पहले यमुना तटीकरण परियोजना (Yamuna Channelisation Project) के लिए अधिग्रहित की गई थी, उनका मुआवजा बढ़ाया जाए। इस फैसले से प्रभावित किसानों को अधिग्रहीत जमीन के बदले मिलने वाली राशि में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होगी, जो उनके आर्थिक हितों की रक्षा करेगा।

पूरी खबर पढ़े…

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने CJI पर जूता फेंकने की घटना पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

सुप्रीम कोर्ट में एक 71 वर्षीय वकील ने मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की। यह घटना अदालत में चल रही एक मामले की सुनवाई के दौरान हुई। आरोपी वकील मंच के पास पहुंचा और जूता निकालकर फेंकने का प्रयास करने लगा, लेकिन सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हरकत में आकर उसे रोक दिया। देशभर में इस घटना को लेकर गुस्सा और चिंता व्यक्त की जा रही है। अदालत और सुरक्षा अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की पुष्टि की है और यह सुनिश्चित किया है कि सुप्रीम कोर्ट परिसर में भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

पूरी खबर पढ़े…

गुरुग्राम पुलिस के हाथों एक लाख का इनामी बदमाश भीम ढेर

हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने नेपाल मूल के कुख्यात बदमाश भीम जोरा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। उस पर दिल्ली के एक डॉक्टर की हत्या के बाद डकैती और गुरुग्राम में भाजपा महरौली की जिला अध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर पर 22 लाख की चोरी करने का आरोप था। डॉक्टर की हत्या के बाद पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम रखा था। मंगलवार अलसुबह गुरुग्राम और दिल्ली पुलिस की उससे साउथ दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम को देखते ही उसने और उसके एक साथी ने फायरिंग शुरू कर दी। घायल जोरा को पुलिस ने AIIMS ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब उसके साथी की तलाश कर रही है।

पूरी खबर पढ़े…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक