लखनऊ. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डीआरआई टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विदेश से लाए जा रहे गांजा को एक तस्कर के पास से बरामद किया गया है. जब्त गांजा की कीमत 16 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी पिछले महीने 2.49 लाख रुपए का गांजा एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने पकड़ा था.
इसे भी पढ़ें- नहीं बचेगा कोई हत्यारा! दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर वाले 4 और आरोपी गिरफ्तार, एक-एक कर पुलिस ऐसे कर रही पहचान…
बता दें कि बैंकॉक से आए यात्री की डीआरआई टीम ने चेकिंग की. इस दौरान गोरखपुर निवासी कपिल यादव के पास से भारी मात्रा में गांडा बरामद किया गया. जिसके बाद डीआरआई टीम ने किपल यादव को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद और कई गांजा तस्करी के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.
पकड़ाया था 2 करोड़ 49 लाख का गांजा
सिंतबर यानी पिछले महीने भी चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ने की कार्रवाई की गई थी. इंटेलिजेंस से कस्टम विभाग को सूचना मिली थी. जिसके बाद यात्रियों की जांच के दौरान ग्रे रंग के ट्रॉली बैग की एक्सरे स्कैनिंग संदिग्ध पाई गई. जांच के दौरान कस्टम विभाग ने आबिद मेमन और आमिर खान को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़ा था. बरामद मादक पदार्थ एवं पैकेजिंग सामग्री को एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 43 (ए) के अंतर्गत जब्त कर लिया गया था. जब्त गांजे की कीमत 2 करोड़ 49 लाख आंकी गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें