फतेहपुर. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पानी से भरे खंदक में जा समाई. डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 5 लोगों को सकुशल बाहर निकाला. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- वो एक मुर्गी चोर-बकरी चोर…अखिलेश यादव से मुलाकात से पहले आजम खान का बड़ा बयान, जानिए सपा नेता ने ऐसा क्या कह दिया…
बता दें कि घटना कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर उस वक्त घटी, जब 9 लोग एक कार में सवार होकर शादी समारोह से शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान कार का टायर फटा और गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरे पानी भरे खंदक में जा समाई. दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गई. घटना होता देख लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- नहीं बचेगा कोई हत्यारा! दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर वाले 4 और आरोपी गिरफ्तार, एक-एक कर पुलिस ऐसे कर रही पहचान…
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कार में फंसे 5 लोगों को बाहर निकाला. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. मरने वालों की पहचान साहिल गुप्ता (26), शिवम साहू (28), रितेश सोनकर (28), और राहुल केसरवानी (25) के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें