हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बीआरटीएस को लेकर सियासी माहौल तेज है। कांग्रेस ने कहा कि अगर नगर निगम और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पास यह काम नहीं हो पा रहा है तो नियम अनुसार यह काम कांग्रेस को दे दिया जाए, गेती फावड़ा उठाकर हम तोड़ेंगे।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने स्पष्ट कहा कि “हम शहरहित में फावड़ा उठाकर बीआरटीएस तोड़ने का काम करने को तैयार हैं और यह काम निशुल्क किया जाएगा। बीआरटीएस से निकलने वाला लोहे का माल हम नगर निगम को सौंप देंगे ताकि वह जहां चाहे भेज दे।”

ये भी पढ़ें: Indore में BRTS हटाने की कार्रवाई रुकी: हाईकोर्ट के आदेश पर आधी रात को लिया था एक्शन, फिर 100 मीटर चलने के बाद लग गया ब्रेक

कांग्रेस का तर्क है कि बीआरटीएस मार्ग पर लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है और जनता को राहत दिलाना प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं महापौर ने पहले कहा था कि टेंडर जारी कर कंपनी को काम सौंपा जा चुका है, लेकिन फिलहाल कंपनी की ओर से कोई ठोस काम शुरू नहीं हुआ है। अब सवाल यह है कि नगर निगम नियमन के तहत कदम उठाएगा या कांग्रेस अपने दावे के साथ आगे बढ़ेगी और शहरवासियों को कब तक ट्रैफिक की परेशानी से राहत मिल पाएगी।

ये भी पढ़ें: इंदौर में तुर्किये की असिस गार्ड कंपनी का टेंडर निरस्त: 2019 में मिला था BRTS का काम, मेयर ने कही ये बात

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H