Reserve Bank of India: बंद होने जा रहा यह बैंक, कहीं आपका भी तो नहीं है अकाउंट?
भारतीय रिजर्व बैंक एक सहकारी बैंक को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
जिसमें सतारा, महाराष्ट्र के जीजामाता महिला सहकारी बैंक (Jijamata Mahila Sahakari Bank) के लाइसेंस को रद्द किया गया है.
इसका कारण सहकारी बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और संभावनाएं नहीं हैं.
जीजामाता महिला सहकारी बैंक का बैंकिंग लाइसेंस पहले 30 जून, 2016 के एक आदेश के जरिए रद्द कर दिया गया था. फिर बैंक की अपील पर 23 अक्टूबर, 2019 को बहाल कर दिया गया था.
अब RBI के इसी फैसले के साथ बैंक 7 अक्टूबर, 2025 से अपना बैंकिंग परिचालन बंद कर दिया है.
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड: ग्लैमरस और हुस्न में यंग हसीनाओं को मात देती हैं संगीता बिजलानी