हरीशचंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में मंगलावर देर रात बड़ा हादसा हो गया। मोरटक्का सड़क मार्ग पर स्थित होटल बंधन गार्डन के सामने बाइक से टक्कर के बाद ई रिक्शा सड़क पर पलट गया। वहीं पीछे से बस आ रही थी। गनीमत रही बस ने तुरंत ब्रेक लगा दी। हालांकि इस घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दो मासूम समेत छह लोग घायल हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जानकारी के अनुसार, बड़वाह से बिल्लौरा संत के दर्शन करने जा रहा यात्रियों से भरा रिक्शा सामने से आ रही बाइक से टकराकर पलट गया। रिक्शे में चालक समेत सात लोग सवार थे। घायलों में बाइक सवार गोविंद गेंदालाल (25) आदर्श नगर बड़वाह की मौत हो गई, तो वहीं पीछे बैठे कारण उर्फ अंशुल सोहन निवासी बड़वाह, गंभीर रूप से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें: इंदौर के पास दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार दंपति, 3 और 5 साल के मासूम बच्चे भी घायल, प्रत्यक्षदर्शी बोले- इनका हाथ गया

इंदौर रेफर

रिक्शा में बैठे सभी लोगों को गंभीर चोटें आई है। जिनमें सुरेश कालूराम सेन, उनकी पत्नी मंजुला (45), बेटी अंजली (26), प्रियांशी (5), आरोही (4) Qj बसु बाई (45) निवासी दाभड़, जिला खरगोन शामिल हैं। सभी घायलों को बड़वाह सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल सुरेश, बसु बाई और अंशुल को इंदौर रेफर किया गया। एक बच्ची को भी सिटी स्कैन के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में BRTS को लेकर मचा राजनीतिक घमासान: कांग्रेस बोली- आप से नहीं हो पा रहा, काम दे हम गेती-फावड़ा उठाकर तोड़ेंगे

ये है हादसे का कारण

हादसा होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि रिक्शा पलटकर सड़क पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि पीछे से आ रही बस समय रहते रुक गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओंकारेश्वर मोरटक्का क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। तेज रफ्तार और अव्यवस्थित ट्रैफिक इसका बड़ा कारण बताया जा रहा है। मोरटक्का पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है, मृतक का पोस्टमार्टम बड़वाह के शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H