Om Freight Forwarders IPO:  लॉजिस्टिक्स कंपनी ओम फ्रेट फारवर्डर्स का IPO आज घरेलू मार्केट में आया, लेकिन निवेशकों के लिए लिस्टिंग का अनुभव मिला बड़ी निराशा वाला। IPO के तहत शेयर ₹135 के भाव पर जारी हुए थे, लेकिन आज बीएसई पर यह ₹82.50 और NSE पर ₹81.50 पर खुला। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी करीब 39% घट गई। हालांकि, लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर उठे और बीएसई पर ₹86.60 के अपर सर्किट तक पहुंचे, लेकिन निवेशक अब भी 35.85% घाटे में हैं।

IPO का सब्सक्रिप्शन और निवेशक रुचि

ओम फ्रेट फारवर्डर्स का ₹122.31 करोड़ का IPO 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला था। इसमें निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन एंप्लॉयीज का आरक्षित हिस्सा सिर्फ आधे से थोड़ा अधिक भरा।

ओवरऑल IPO 3.88 गुना सब्सक्राइब हुआ

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): 3.97 गुना

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII): 7.39 गुना

खुदरा निवेशक (RII): 2.77 गुना

एंप्लॉयीज: 0.57 गुना

IPO के तहत ₹24.44 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए, जबकि ओफर फॉर सेल (OFS) के तहत 72.50 लाख शेयर बिके। OFS का पैसा शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला।

IPO से जुटाए गए पैसे का उपयोग

नए शेयरों से जुटाए गए ₹17.15 करोड़ का इस्तेमाल कॉमर्शियल गाड़ियों और हैवी इक्विपमेंट की खरीद में किया जाएगा। शेष राशि कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च होगी।

कंपनी का परिचय

  • स्थापना: जून 1995
  • व्यवसाय: तीसरी पीढ़ी की लॉजिस्टिक्स कंपनी, अंतरराष्ट्रीय कारोबार
  • इक्विपमेंट: 135 कॉमर्शियल गाड़ियां, क्रेन्स, फोर्कलिफ्ट्स, ट्रेलर्स, पेलोडर्स, टिपर्स, वेसेल्स
  • लॉजिस्टिक पार्टनर्स: 22

वित्तीय सेहत और मुनाफा

वित्त वर्षटोटल इनकम (₹ करोड़)शुद्ध मुनाफा (₹ करोड़)कर्ज (₹ करोड़)रिजर्व और सरप्लस (₹ करोड़)
2023493.3527.167.53139.24
2024421.3210.3524.47151.58
2025494.0521.9926.95173.47

कंपनी के मुनाफे में वित्त वर्ष 2024 में गिरावट आई थी, लेकिन 2025 में तेजी से सुधार हुआ। टोटल इनकम में भी उतार-चढ़ाव दिखा, वहीं कर्ज में लगातार बढ़ोतरी रही।