शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब तक 19 बच्चों की जान जा चुकी है, और इस मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है, जबकि कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी कल छिंदवाड़ा पहुंच सकते हैं।

राहुल गांधी पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल विदेश दौरे से लौटने के बाद छिंदवाड़ा आ सकते हैं। वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और मामले की पूरी जानकारी लेंगे। राहुल गांधी पहले रायबरेली पहुंचेंगे, जहां हाल ही में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। इसके बाद वे छिंदवाड़ा रवाना हो जाएंगे। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने इस मामले पर पूरी रिपोर्ट मांगी है।

READ MORE: MP Coldrif Cough Syrup Death Case: तमिलनाडु पहुंची SIT की टीम, दवा कंपनी से जुड़े लोगों से करेगी पूछताछ, स्वास्थ्य मंत्री ने नागपुर में बच्चों का जाना हालचाल

सरकार ने कंपनी की सभी दवाओं पर लगाया बैन

छिंदवाड़ा जिले में सितंबर से शुरू हुए इस संकट ने अब भयावह रूप ले लिया है। डॉक्टरों द्वारा सुझाए गए कोल्ड्रिफ कफ सिरप में मिलावट पाई गई है, जिसमें डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की घातक मात्रा थी। तमिलनाडु लैब की रिपोर्ट में सिरप में 46.2% जहरीला पदार्थ पाया गया। परासिया के डॉक्टर प्रवीण सोनी, जिन्होंने कई बच्चों को यह सिरप दिया, को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिरप बनाने वाली फार्मा कंपनी पर भी FIR दर्ज हुई है, और राज्य सरकार ने कंपनी की सभी दवाओं पर बैन लगा दिया है। पुलिस ने SIT गठित कर जांच तेज कर दी है।  

अब तक 19 बच्चों की जा चुकी जान

आंकड़ों की बात करें तो छिंदवाड़ा में 17 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि बैतूल में दो और मामले सामने आए हैं। कुल 19 मौतें। कई बच्चे अभी नागपुर के अस्पतालों में भर्ती हैं, जहां किडनी फेलियर का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है, और सरकार इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी। लेकिन विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने समय पर कार्रवाई नहीं की, जिससे इतनी बड़ी त्रासदी हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H