लखनऊ. बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 6 और 11 नवंबर को 243 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. 14 नवंबर को मतगणना होगी. बिहार जीतने के लिए तमाम दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में सियासी हमला भी तेज हो गया है. पक्ष औऱ पक्ष एक-दूसरे को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इन सबके बीच यूपी के डिप्टी और बिहार के सह-प्रभारी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लालू यादव पर करारा हमला बोला है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, लालू जी का जमीर – नौकरी के बदले जमीन!

इसे भी पढ़ें- शर्म आनी चाहिए UP पुलिस को! ओवरस्पीड को लेकर चौकी इंचार्ज ने छात्र को बेहरमी से पीटा, बरसाए लात-घूंसे, खाकी वाले ‘गुंडों’ पर सरकार कब कसेगी लगाम?

बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य ने इससे पहले दावा था कि 2025 का विधानसभा चुनाव एनडीए के इतिहास की सबसे बड़ी विजय का गवाह बनेगा. उन्होंने कहा, बिहार की जनता हर सवाल का जवाब वोट के जरिए देगी. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाते हैं, जबकि इसी लोकतंत्र और संविधान की बदौलत वह विपक्ष के नेता बने हुए हैं। यह अनर्गल प्रलाप कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियों का आचरण है.

किस चरण में कितने सीटों पर मतदान

पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोट डाला जाएगा. वहीं, 17 अक्टूबर तक पहले चरण के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जबकि दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के पास 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने का अंतिम मौका होगा.