अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर शहर में रविवार को निकलने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पथ संचलन की तैयारी के दौरान एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। बाल बिहार ग्राउंड में आयोजन की तैयारी कर रहे RSS के प्रचारक शावस्त सक्सेना से कोतवाली थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर (SI) कोशेलेन्द्र ने अभद्र व्यवहार किया। इस घटना ने न केवल स्थानीय स्वयंसेवकों को आक्रोशित किया, बल्कि बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया।
READ MORE: शादीशुदा महिला को चढ़ा इश्क का खुमार: सोशल मीडिया पर दे बैठी किसी और को दिल, पति को छोड़ 9 साल के बच्चे के साथ पहुंची पाक बॉर्डर
आधी रात का हंगामा और कोतवाली घेराव
घटना देर रात की है, जब प्रचारक शावस्त सक्सेना पथ संचलन की तैयारियों के सिलसिले में आवश्यक अनुमति के लिए कोतवाली पहुंचे थे। वहां SI कौशलेन्द्र ने उनसे कथित तौर पर अभद्रता भरा व्यवहार किया, जिससे विवाद बढ़ गया। खबर फैलते ही RSS के स्वयंसेवक, बजरंग दल के सदस्य और अन्य हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता कोतवाली थाने पर पहुंच गए। उन्होंने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी और थाने का घेराव कर लिया। कार्यकर्ताओं की मुख्य मांग थी कि SI कोशेलेन्द्र के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज की जाए और उनका मेडिकल परीक्षण कराया जाए। कार्यकर्ताओं को शक था कि SI नशे के प्रभाव में थे, जिसकी वजह से उनका व्यवहार असभ्य हो गया। हंगामे की स्थिति बन गई और इलाके में तनाव फैल गया।
READ MORE: MP कफ सिरप कांड: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आ सकते हैं छिंदवाड़ा, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात, AICC ने मांगी पूरी रिपोर्ट, अब तक 19 बच्चों ने गंवाई जान
वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया एक्शन
घटना की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने फौरन संज्ञान लिया। तत्काल प्रभाव से SI कोशेलेन्द्र को लाइन अटैच कर दिया गया, यानी उन्हें विभागीय जांच के दायरे में रखा गया। इस कार्रवाई के बाद ही कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ। यह पूरी घटना मंगलवार देर रात की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें