RPF Latest News: प्रतीक चौहान. रायपुर. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर आईए खान रेलवे स्टेशन की गुप्त निगरानी में थे. लेकिन इसी दौरान उनके ठीक सामने दो पॉकीटमारों ने यात्री के जेब से पर्स निकाला और सब इंस्पेक्टर की गुप्त निगरानी… धरी की धरी रह गई. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है और इसका Exclusive वीडियो लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद है.


सूत्रों के मुताबिक भिलाई रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भीड़ के कारण एसआईबी के सब इंस्पेक्टर आईए खान सिविल ड्रेस में गुप्त निगरानी के लिए वेटिंग हॉल पहुंचते है. लेकिन इसके चंद मिनटों बाद ठीक सामने बैठे दो युवक सो रहे यात्री के जेब से पर्स निकालते है और गायब हो जाते है.
इसके बाद यात्री जब सीसीटीवी फुजेट की जांच करवाने पहुंचता है, तो पता चलता है कि दो युवक वहां थे और उन्होंने उसका पर्स निकाला. लेकिन और जांच के बाद पता चलता है कि सीसीटीवी में दिखाई देने वाले एक और स्टॉफ सब इंस्पेक्टर आईए खान है जो वहां गुप्त निगरानी में थे.
अब ये आरपीएफ के उच्च पदस्थ अधिकारियों के लिए जांच का विषय है कि आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ऐसी कौन सी गुप्त निगरानी कर रहे थे कि उनके सामने ही पॉकिटमार पर्स निकाल रहा है और उन्हें इसकी भनक भी नहीं लगी.