रामपुर. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आजम खां से मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंच चुके हैं. जेल से बाहर आने के बाद पहली बार दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है. आजम खान के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. सुरक्षा में कोई चूक न हो ऐसे में आला अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. पुलिस ने आसपास की कई दुकानों और गलियों को बंद करा दिया है.

इसे भी पढ़ें- शर्म आनी चाहिए UP पुलिस को! ओवरस्पीड को लेकर चौकी इंचार्ज ने छात्र को बेहरमी से पीटा, बरसाए लात-घूंसे, खाकी वाले ‘गुंडों’ पर सरकार कब कसेगी लगाम?

बता दें कि अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से रामपुर पहुंचे हैं. उनका हेलीकॉप्टर जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में लैंड किया और फिर वहां से वे आजम खान के घर कड़ी सुरक्षा के बीच कार से पहुंचे. पूरे इलाके छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव और आजम खान के बीच 1 घंटे तक बातचीत होगी.

इसे भी पढ़ें- अगर यही ‘सुशासन’ है, तो जंगलराज किसे कहेंगे? चोरी के शक में 2 हत्या को लेकर कांग्रेस का हमला, सरकार को घेरते हुए कह दी बड़ी बात

दरअसल, दोनों के बीच मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चा है. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव और आजम खान के रिश्तों में आई दूरियां कम करने के लिए ये मुलाकात काफी अहम है. ऐसा इसीलिए भी कहा जा रहा है कि आजम खान ने अपने बयानों से कई बार जाहिर किया है कि मुसीबत के वक्त उनका और उनके परिवार का किसी ने साथ नहीं दिया. हालांकि, मुलाकात के बाद ही साफ हो पाएगा कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई.

इसे भी पढ़ें- वो एक मुर्गी चोर-बकरी चोर…अखिलेश यादव से मुलाकात से पहले आजम खान का बड़ा बयान, जानिए सपा नेता ने ऐसा क्या कह दिया…

बस उनसे ही मिलूंगा और किसी से नहीं

आजम खान ने अखिलेश यादव से मिलने से पहले कहा था कि कोई कार्यक्रम तो है नहीं, सुना है मुझसे मिलने आ रहे हैं. बस मुझसे ही मिलेंगे और बस उनसे ही मिलूंगा और किसी से नहीं मिलूंगा. वे मेरी सेहत मेरी खैरियत लेने आ रहे हैं और यह मेरा हक भी है. उनका बड़प्पन है कि वो एक मुर्गी चोर-बकरी चोर से मिल रहे हैं.