मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला अस्पताल में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। अस्पताल के मुख्य गेट के पास सड़क किनारे झाड़ियों और कचरे के ढेर में एक नवजात शिशु को फेंक दिया गया। सौभाग्य से बच्चा जिंदा था, लेकिन इस अमानवीय कृत्य ने मां की ममता को शर्मसार कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने में सफलता हासिल की।
CCTV में कैद हुई घटना
घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे की है। अस्पताल के मुख्य गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि दो बाइक पर सवार होकर एक महिला और दो अन्य लोग अस्पताल परिसर पहुंचे। महिला ने नवजात बच्चे को कचरे के ढेर में फेंक दिया और तीनों फरार हो गए। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, जिन्होंने उसे झाड़ियों से निकाला। स्थानीय निवासियों ने तुरंत अस्पताल स्टाफ को सूचना दी, जिसके बाद बच्चे को आपातकालीन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, नवजात पूरी तरह स्वस्थ है और अब खतरे से बाहर है।
आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने संदिग्धों की तलाश तेज कर दी। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला समेत सभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और गहन पूछताछ जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें