पटना. बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इसी बीच बीजेपी नेता एवं सांसद डॉ. संजय जायसवाल बुधवार को पटना पहुंचे, जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों की जानकारी दी.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि भाजपा सहित एनडीए के सभी घटक दल मिलकर विधानसभा स्तर पर मजबूती से काम कर रहे हैं और बिहार में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
डॉ. जायसवाल ने बताया कि वे आज भाजपा की चुनाव समिति की अहम बैठक में शामिल होने पटना आए हैं. उन्होंने कहा, “भाजपा में लगातार बैठकें होती रहती हैं। आज चुनाव समिति की बैठक है जिसके लिए मैं आया हूं.”
उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए के पांचों घटक दलों- भाजपा, जदयू, हम, रालोसपा और लोजपा (पासवान गुट) ने मिलकर सफलतापूर्वक विधानसभा सम्मेलन आयोजित किए हैं.
भविष्य की रणनीति पर बोलते हुए संजय जायसवाल ने दावा किया, “14 नवंबर के बाद 3/4 बहुमत के साथ NDA के पांचों दल मिलकर बिहार में सरकार बनाएंगे. हमारा एक ही नारा है– ’25 से 30 नरेंद्र और नीतीश’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें