Pakistan News: पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का सेना के जवानों पर लगातार कहर बरस रहा है। पाकिस्तानी सेना व पुलिस को निशाना बनाकर लगातार अटैक किए जा रहे हैं। आए दिन किसी ना किसी शहर में धमाके, हमले हो रहे हैं, जिसमें जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। यह हमला पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा के पास खैबर पख्तूनख्वा के मध्य कुर्रम जिले में हुआ। यहां विद्रोही संगठनों द्वारा कई और खतरनाक हमले एक साथ किए गए, जिसमें एक विंग कमांडर और एक मेजर सहित 11 पाकिस्तानी सेना के जवानों की जान चली गई। वहीं इस हमले में कई जवान घायल बताये जा रहे है, इसके अलावा कई जवानों के लापता होने की जानकारी भी सामने आई है।
सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा में प्रमुख आतंकवादी को मार गिराया
पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के अफगानिस्तान मूल के एक प्रमुख आतंकवादी को मार गिराया है। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे बाजौर जिले के गबीर इलाके में चलाए गए एक अभियान में पीर आगा कंधारी मारा गया।
वह सुरक्षा बलों पर हमले और निर्दोष नागरिकों की हत्या सहित कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। टीटीपी के बाजौर कमांडर मलंग बादशाह ने एक ऑडियो संदेश में बाजौर जिले में एक अभियान में कंधारी की मौत की पुष्टि की है।
सरकारी अधिकारियों का अपहरण
इस बीच, मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में बन्नू जिले से उच्च विद्यालय के दो शिक्षकों सहित चार सरकारी अधिकारियों का अपहरण कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, हथियारबंद लोगों ने बंदूक का डर दिखाकर विद्यालय के शिक्षकों को एक वाहन में बिठाया और उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले गए।
एक अधिकारी ने बताया कि ‘बेनजीर इंकम सपोर्ट प्रोग्राम’ (BISP) के दो कर्मचारियों का बीआईएसपी भुगतान वितरण केंद्र से अपहरण कर लिया गया। बन्नू के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) सलीम कुलाची ने कहा कि 15 से 20 आतंकवादी समूह में आए और कर्मचारियों का अपहरण कर लिया। पुलिस ने पीड़ितों को बचाने के लिए जांच और तलाश अभियान शुरू किया है।
क्या है TTP ?
तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठन है, जिसका गठन 2007 में हुआ था। टीटीपी का लक्ष्य खैबर पख्तूनवा प्रांत (पहले संघशासित जनजातीय इलाका कहलाता था) से पाकिस्तानी सरकार का नियंत्रण खत्म करना और यहाँ आतंक के जरिए शरिया कानून लागू करना चाहता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक