CG Accident News : सुरेश परतागिरी, बीजापुर. छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले में बुधवार दोपहर सड़क हादसा हुआ है. नेशनल हाइवे 63 पर भैरमगढ़ और बरदेला के बीच यात्री बस हादसे का शिकार हो गई. बेकाबू ट्रक की जोरदार टक्कर से बस सड़क किनारे जाकर पलट गई. हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं. कई महिलाओं के साथ उनके छोटे बच्चे भी सवार थे. पूरा मामला जगला थाना इलाके का है.

CG Accident News

जानकारी के मुताबिक, जय भवानी यात्री बस बीजापुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी. कई महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लेकर सफर कर रही थी. भैरमगढ़ के बरदेला मोड़ के पास आ रही ट्रक और बस में भिड़त हो गई. बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोग इस हादसा में घायल हो गए. मौके से प्रशासन को सूचना के बाद डॉक्टर की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. घायल लोगों भैरमगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला हॉस्पिटल बीजापुर के लिए रवाना किया गया .