कुंदन कुमार, पटना। पटना एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने आज बुधवार को एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया है। सतर्कता के चलते सीआईएसएफ ने महिला की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 3 मोबाइल, एक माचिस की डिब्बी, पूजा सामग्री और एक गुड़िया जैसी संदिग्ध वस्तुए बरामद हुई।

3 दिनों से एयरपोर्ट पर घूम रही थी महिला

जानकारी के मुताबिक, यह महिला पिछले तीन दिनों से लगातार एयरपोर्ट परिसर के आसपास घूमती हुई देखी जा रही थी। उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के बाद सीआईएसएफ ने उसे रोककर पूछताछ की। तलाशी में जब संदिग्ध सामान मिला तो तुरंत हवाई अड्डा थाना पुलिस को सूचना दी गई।

सभी पहलुओं की जांच में जुटी पुलिस

एयर पोर्ट थाने की माने तो “महिला संदिग्ध लग रही थी, हम पूछताछ कर रहे हैं। बैग में बरामद वस्तुओं की जांच की जा रही है।” फिलहाल महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि वह पिछले कुछ दिनों से बिना किसी स्पष्ट कारण के एयरपोर्ट परिसर में घूमती नजर आ रही थी।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर महिला एयरपोर्ट पर किस उद्देश्य से बार-बार आ रही थी और बरामद सामान का क्या मकसद था।

ये भी पढ़ें- चुनावी आचार संहिता के बाद नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार और नगदी बरामद