कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के बहुचर्चित बैंक डकैती मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। बिहार की ‘दास गैंग’ की मदद करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल 11 आरोपी को पुलिस पकड़ चुकी है। वहीं दो की तलाश जारी है।
पुलिस ने बिहार की ‘दास गैंग’ की मदद करने वाला आरोपी बबलू उर्फ बाबू सिंह लोधी को सागर से दबोचा है। बबलू ने डकैतों को घर दिलाने में मदद की थी। डकैती से पहले और बाद में डकैतों को आने जाने के लिए बाइक और भागने में मदद की थी। आरोपी के पास से पुलिस ने 40 हजार रुपये और डकैती वाले दिन पहने गए कपड़े बरामद किए है।
ये भी पढ़ें: बैंक डकैती के आरोपियों पर 10-10 हजार इनाम घोषितः 12 किलो सोने और नकदी के साथ फरार 3 बदमाशों की तलाश

आपको बता दें कि जबलपुर के सिहोरा के खितौला के इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से 11 अगस्त को दिनदहाड़े डकैती की थी। करीब 15 करोड़ रुपए लूटकर फरार हो गए थे। बाबू सिंह ने बिहार के आरोपियों को इंद्राना से दमोह तक पहुंचाने में मदद की थी। आरोपियों के साथ सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दिया था। इस पूरे मामले में कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: Jabalpur Bank Robbery: पुलिस को मिला 3 करोड़ का सोना, बिहार की लुटेरे गिरफ्तार, कट्टे की नोंक पर लूट ले गए थे 15 करोड़ का गोल्ड

ये भी पढ़ें: बैंक में 15 करोड़ की डकैती का मामला: मास्टरमाइंड समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, डकैती केस में राजगढ़ जेल में थे बंद, जमानत पर छूटने के बाद फिर दिया बड़ी वारदात का अंजाम
ये भी पढ़ें: जबलपुर के बैंक में करोड़ों की डकैती का मामला: आरोपियों का ठिकाना उजागर, 20 दिन से किराए के मकान में रह रहे थे, फर्जी आधार कार्ड से Rent पर लिया था घर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें