सरगुजा. क्रिप्टो करेंसी से जुड़े धोखाधड़ी मामले में मुंबई पुलिस ने अंबिकापुर से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि देशभर के लगभग 1 करोड़ निवेशकों से अरबों रुपये की ठगी की गई है. पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को अपने साथ लेकर मुंबई के लिए रवाना हुई. पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है.

जानकारी के मुताबिक, मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी नामक संस्था ने देशभर के निवेशकों से अरबों रुपए की ठगी होने की है. इसमें अंबिकापुर के युवक बलविंदर सिंह (बल्ली ) का भी नाम शामिल है, जो इस संस्था में अन्य लोगों के साथ डायरेक्टर के रूप में सम्मिलित थे.

इस मामले में मुंबई पुलिस को बलविंदर की तलाश थी, जिसे आज मुंबई पुलिस की टीम ने अंबिकापुर के बोरी पारा स्थित उनके मकान से गिरफ्तार किया. उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस मुंबई के लिए रवाना हो गई है. इस घोटाले में मुंबई पुलिस और रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने जुलाई माह में रायपुर के बेबीलोन होटल से प्रमोद साहू और राहुल भदोरिया को गिरफ्तार किया था.

इस तरह लोगों को बनाया शिकार

मिस्टर मिंट के संचालकों ने निवेशकों को लुभाने के लिए फर्जी क्रिप्टो करेंसी टोकन और कृत्रिम एक्सचेंज बनाए. कंपनी ने सेबी और आरबीआई जैसी नियामक संस्थाओं के नाम पर जाली दस्तावेज दिखाए और निवेश पर भारी मुनाफे का झांसा दिया. ठगी को विश्वसनीय बनाने के लिए कंपनी ने हरभजन सिंह और साइना नेहवाल जैसे सेलिब्रिटीज से प्रचार कराया. इसके अलावा आनंद फाइनल में कंपनी ने विडमेट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी कंपनी भी रजिस्टर कराई और दावा किया कि उसे सेबी और आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त है.

ठगी के शिकार निवेशक इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बलबिंदर छाबड़ा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई महाराष्ट्र में दर्ज आर्थिक अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों से जुड़ी है. मुंबई पुलिस ने देशभर के निवेशकों से अपील की है कि यदि उन्होंने मिस्टर मिंट में निवेश किया है या इससे संबंधित कोई जानकारी है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या नजदीकी साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें.