सुशील सलाम, कांकेर। शहर की सड़कों पर खुलेआम अश्लीलता फैलाने का मामला सामने आया है। कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक-युवती का स्कूटी पर रोमांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो उस समय बना जब कार सवार एक शख्स ने स्कूटी पर बैठे इस जोड़े की हरकतों को कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी चला रहे युवक के पीछे बैठी युवती उससे गले मिलती और नज़दीकी बढ़ाती नजर आ रही है। कपल जिस स्कूटी पर सवार होकर रोमांस कर रहा है उसमे नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ है .

यह दृश्य न केवल राहगीरों के लिए असहज करने वाला था, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों के गुस्से का कारण बन गया है।

इस घटना के वायरल होते ही स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतें न केवल सामाजिक मूल्यों के खिलाफ हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को भी गलत संदेश देती हैं।