शब्बीर अहमद, भोपाल/कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने स्मार्ट मीटर के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि हवा में भी स्मार्ट मीटर की रीडिंग बढ़ती है, जिससे बिजली के बिल ज्यादा आ रहे हैं। वहीं उन्होंने सीएम आवास का घेराव करने की भी चेतावनी दी है। इधर, ऊर्जा मंत्री ने सभी आरोपों को निराधर बताते हुए कहा कि बिजली के दाम तय करना विद्युत नियामक आयोग के हाथ में है।

बुधवार को भोपाल के सेकंड स्टॉप में एमपीईबी कार्यालय में मध्य प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने स्मार्ट मीटर को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल हुए। प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पार्षद गुड्डू चौहान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: MP में विवाह सहायता योजना में फर्जीवाड़ा: ED ने भोपाल-विदिशा समेत 7 जगहों पर दी दबिश, 21.7 लाख के बैंक खाते-म्यूचुअल फंड फ्रीज

कांग्रेस ने दी ये चेतावनी

प्रदर्शनकारियों ने MPEB का घेराव कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। गुड्डू चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि हवा में भी स्मार्ट मीटर की रीडिंग बढ़ती है, जिससे बिजली के बिल ज्यादा आ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करेंगे और विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

ऊर्जा मंत्री ने कही ये बात

इधर, जबलपुर पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि बिजली के दाम तय करना विद्युत नियामक आयोग के हाथ में है। कंपनियों के आय-व्यय और खर्च पर नियामक आयोग फैसला करता है। स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी की आशंका है तो उसका भी प्रावधान है।

ये भी पढ़ें: CM Dr Mohan Delhi Visit: दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले सीएम डॉ मोहन, इन मुद्दों पर की चर्चा

स्मार्ट मीटर का पाकिस्तान कनेक्शन के आरोप पर दी प्रतिक्रिया

उन्होंने आगे कहा कि सब मीटर लगाकर लोगों की आशंका दूर की जा रही है। स्मार्ट मीटर के बिल को लेकर समस्या है तो लोग शिकायत कर सकते हैं। बिजली की रियल टाइम खपत जानने के लिए लोग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऊर्जा मंत्री ने यह भी बताया कि स्मार्ट मीटर की उपलब्धता न होने पर स्मार्ट मीटर लगाने की तारीख बढ़ाई गई है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर का पाकिस्तान कनेक्शन बताया था। प्रद्युम्न सिंह इन आरोपों को खारिज कर दिया हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H