Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी पारा और हाई हो गया है. एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान और जीतन राम मांझी दावा ठोक रहे हैं. इसी बीच बीजेपी नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान आया है.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में NDA का सीएम फेस नीतीश कुमार हैं. वहीं सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि एनडीए के घटक दलों में किसी मतभेद नहीं है.
गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एनडीए के भीतर सब कुछ ठीक है. आगामी विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा हैं. विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही अंतिम फॉर्मूला तय कर लिया जाएगा और आप लोगों को इसके बारे में पता चल जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: कांग्रेस ने 70 सीटों पर तय किया अपने उम्मीदवारों का नाम, आज CEC की बैठक में लगेगी फाइनल मुहर
महागठबंधन पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन एक बंटे हुए घर की तरह है. कांग्रेस पार्टी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के नहीं, बल्कि RJD के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे. अब, कांग्रेस नेतृत्व के बयान के बाद RJD सुप्रीमो लालू यादव चिंतित और भयभीत हैं.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि एनडीए की नीति, नेतृत्व और नीयत पूरी तरह से तय है और किसी तरह की नाराजगी नहीं है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद एनडीए और महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है. दोनों गठबंधन के दल अंतिम फार्मूला तय करने में जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव 2025, सीमांचल में उम्मीदवार तय करने में NDA और महागठबंधन को करनी पड़ी रही मशक्कत, इस बार राह नहीं है आसान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें