लखनऊ। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब घर से निकलकर सियासी गलियारों में पहुंच गया है। पवन सिंह के ससुर रामबाबू सिंह मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे। जहां वे सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके अपनी बेटी ज्योति सिंह को न्याय दिलाने की मांग करेंगे। फिलहाल रामबाबू सिंह सीएम योगी से मिलने की तैयारी में है।
मेरी बेटी उनसे बातचीत करने गई थी
रामबाबू सिंह का कहना है कि वे किसी राजनीतिक या व्यक्तिगत कारण से नहीं, बल्कि अपनी बेटी ज्योति सिंह के सम्मान और सुरक्षा की गुहार लेकर आए हैं। मीडिया से बातीचत करते हुए उन्होंने कहा कि बस इतनी मांग है कि बेटी को सम्मान के साथ रखें। बीते दिनों पवन सिंह के घर में बेटी के साथ हुए व्यवहार को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी बेटी उनसे बातचीत करने ही गई थी लेकिन बात करने के बजाय उल्टा पुलिस को भेजा गया।
READ MORE: ‘मर्द का दर्द नहीं दिखता है दुनिया को…’, पवन सिंह ने पत्नी ज्योति पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- विधायक बनने के लिए कोई कितना गिर सकता है
आज मेरी बेटी बहुत दुर्दिन देख रही है
पवन सिंह के ससुर ने आगे कहा कि “मेरा क्या जुर्म है, यह बताएं। हम यह चाहते हैं कि हमें इंसाफ मिले। जिसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहे हैं और वहां उनसे बेटी के लिए न्याय की मांग करेंगे। इससे पहले रामबाबू सिंह ने कहा था कि जो योगी जी की पार्टी का मूल मंत्र है, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,’ आज मेरी बेटी बहुत दुर्दिन देख रही है। वह तड़प रही है। मैं भी बीमार चल रहा हूं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें