Bihar Assembly Election 2025: बिहार में जारी नई वोटर लिस्ट को लेकर कांग्रेस ने बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है। पार्टी का दावा है कि SIR (Systematic Investigation and Reporting) के बाद जारी फाइनल वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है।
कांग्रेस ने कहा कि यह वोट चोरी का सुनियोजित खेल है, जिसे नरेंद्र मोदी सरकार और चुनाव आयोग ने मिलकर अंजाम दिया है। पार्टी ने कहा कि SIR अब ‘वोट चोरी’ का नया हथियार बन चुका है।
कांग्रेस के आरोपों की प्रमुख बातें
1. 14.35 लाख फर्जी वोटर नई लिस्ट में शामिल हैं।
2. 1.32 करोड़ वोटर फर्जी पतों पर दर्ज किए गए हैं।
3. मृतकों के नाम फाइनल वोटर लिस्ट में अब भी मौजूद हैं।
4. कई जगहों पर एक ही व्यक्ति के नाम कई बार दर्ज हैं।
5. कुछ विधानसभा क्षेत्रों में एक ही मकान में सैकड़ों वोटर दर्ज हैं, जो असंभव प्रतीत होता है:
- बाराचट्टी विधानसभा: मकान नंबर 6 में 877 वोटर
- मटिहानी विधानसभा: एक घर में 855 वोटर
- परसा विधानसभा: एक घर में 853 वोटर
- पिपरा विधानसभा: एक घर में 505 वोटर, दूसरे में 442 वोटर
कांग्रेस का हमला
कांग्रेस ने अपने पोस्ट में सीधे प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए लिखा- “नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग ने मिलकर वोट चोरी की है। लेकिन नरेंद्र मोदी याद रखें- अब जनता सब जान चुकी है। इस बार वोट से जवाब मिलेगा।”
SIR क्या है?
SIR (Systematic Investigation and Reporting) एक चुनावी प्रक्रिया है जिसके तहत वोटर लिस्ट को सत्यापित और अपडेट किया जाता है। लेकिन कांग्रेस का दावा है कि इस प्रक्रिया का दुरुपयोग कर फर्जी वोटरों को शामिल किया गया है, ताकि चुनाव में सत्तारूढ़ दल को फायदा हो।