रमेश बत्रा तिल्दा नेवरा। पुलिस की सराहनीय पहल से एक मानसिक रूप से कमजोर लड़की को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया है. लड़की भटकर अपने गांव खपरीकला से तिल्दा में दर दर भटक रही थी. परिजन सुबह से ही उसे गांव में खोज रहे थे. तिल्दा पुलिस ने लड़की के बारे में पता किया तो जानकारी में पता चला की ग्राम खपरी की निवासी है.फिर उसके परिजनों को बुलाकर उन्हें सपुर्द किया गया.परिवार वालों से मिलते ही लड़की और परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पुलिस ने आवश्यक औपचारिकता के बाद लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया.

थाना प्रभारी ने लड़की के परिजनों को समझाइश दी और किसी अच्छे डाक्टर को दिखाने की भी सलाह दी और इसके लिए पुलिस की किसी भी तरह की कोई मदद चाहिये हो तो जरुर बताने की बात भी कही. इस कार्य में आरक्षक सदानंद ठाकुर हिमांशु सेंगर आलोक शर्मा  की भूमिका भी सराहनीय रही.

घटना की संपूर्ण जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख ने थाना तिल्दा टीम को अच्छे कार्य के लिये बधाई दी है.