लखनऊ। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात पर बड़ा बयान दिया है। ओपी राजभर ने कहा कि आजम खां को अखिलेश यादव पार्टी से किनारे करना चाहते थे इसलिए जेल में एक बार भी मिलने नहीं गए। मंत्री राजभरा का कहना है कि अखिलेश को आज डर के कारण आजम खान से मुलाकात की है।

23 महीने में आजम खान की याद नहींं आई

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आजम खां को अखिलेश यादव पार्टी से किनारा करना चाहते थे इसलिए जेल में एक बार भी मिलने नहीं गए। 23 महीने में एक बार भी आखिर अखिलेश यादव को आजम खान की याद नहीं आई। अब चुनाव आते ही आज़म खान की याद इसलिए मजबूरन आज़म ख़ान से मिलने पहुंचे।

READ MORE: लंबे ब्रेक के बाद पार्टी का पावर दिखाएंगी मायावती, लखनऊ में कल होगी महारैली, शक्ति प्रदर्शन के जरिए लोगों में बनाएंगी पैठ

अखिलेश को पार्टी टूटने का डर

ओपी राजभर ने आगे कहा कि अखिलेश यादव को डर है, कहीं आज़म खान और शिवपाल मिलकर नई पार्टी न बना ले। समाजवादी पार्टी में आज़म खान और शिवपाल सिंह यादव की अच्छी पकड़ है। अखिलेश को समाजवादी पार्टी के टूटने का डर है। इसी डर के कारण ही आज अखिलेश ने आजम खान से मुलाकात की है।