चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में हादसे का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कार चालक की एक छोटी सी गलती से एक युवक की जान पर बन आई। स्कूटी सवार युवक बेवजह हादसे का शिकार हो गया। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में बिना आगे-पीछे देखे कार का गेट खोलने से तेज गति से आ रहा स्कूटी सवार युवक टकरा कर मौके पर ही गिर गया। 

READ MORE: अस्पताल की छत से आत्महत्या का प्रयास, VIDEO: इमारत के आखिरी मंजिल की बाउंड्री वॉल पर बैठी युवती, महिला गार्ड ने बातों में उलझाकर ऐसे बचाई जान 

कार चालक की एक लापरवाही से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में युवक की जान नहीं गई। कार चालक की गलती यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें कोई दो राय नहीं है कि घटना में युवक की जान भी जा सकती थी। बीच सड़क इस तरह की लापरवाही ने एक बार फिर लोगों की गंभीरता पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H