पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश की सियासत में सरगर्मी तेज हो गई है। हालांकि, महागठबंधन और एनडीए दोनों ही खेमों में सीटों के बंटवारे को लेकर तस्वीर अब तक पूरी तरह साफ नहीं हो सकी है। खासकर महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग और उपमुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद सामने आ रहा है।

महागठबंधन की ओर से अब तक कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन सीटों की संख्या और चुनावी रणनीति को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। कांग्रेस अधिक सीटों की मांग कर रही है, जबकि RJD उसे सीमित सीटों पर लड़ने का प्रस्ताव दे रही है। इसी बीच महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का एक बड़ा बयान सामने आया है।

मुकेश सहनी ने दिया एकता का संदेश

बुधवार को मीडिया से बातचीत में मुकेश सहनी ने महागठबंधन की एकता को लेकर भरोसा जताया और कहा कि “महागठबंधन में सब कुछ ठीक है। पिछले 20 वर्षों से बिहार की जनता परेशान है। अगर हमें लालू प्रसाद यादव के विचारों वाली, सामाजिक न्याय की सरकार बनानी है तो हमें व्यक्तिगत स्वार्थों को त्याग कर, एक-दूसरे का सहयोग करते हुए बेहतर बिहार के निर्माण के लिए संघर्ष करना होगा।”

चिराग की नाराजगी की अटकलों पर बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ‘कोई नाराज नहीं, सब आनंद में हैं, 14 को बनेगी NDA की सरकार’

उन्होंने आगे कहा, “हम सब अटूट हैं और मजबूती के साथ महागठबंधन का हिस्सा बने रहेंगे। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है- बिहार में परिवर्तन लाना और जनता को न्याय दिलाना। हम सब मिलकर सरकार बनाएंगे और मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बनेंगे।”

तेजस्वी यादव पर जताया भरोसा

मुकेश सहनी ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में तेजस्वी यादव को समर्थन देते हुए कहा कि बिहार को आज एक युवा, ऊर्जावान और सामाजिक न्याय की सोच रखने वाले नेता की जरूरत है, जो तेजस्वी यादव में मौजूद है।

खगड़िया में चिराग पासवान का बड़ा बयान, कहा- न पद की मांग, न सीट की लड़ाई, सिर्फ ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ चाहता हूं