हेमंत शर्मा, इंदौर। बाणगंगा स्थित ARC Pharmacueticals पर DCGI की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बच्चों के सिरप और अन्य दवाओं का उत्पादन करने वाली इस कंपनी को 27 सितंबर को ही प्रोडक्शन बंद करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन फैक्ट्री में अब भी गुपचुप तरीके से काम जारी है। 

जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के बाहर गंदगी और कचरे का अंबार लगा हुआ था। जबकि ताला लगाकर कर्मचारी उत्पादन करते देखे गए। DCGI की जांच में कंपनी की दवा निर्माण प्रक्रिया अमानक पाई गई। जिसके बाद उसे उत्पादन और वितरण दोनों बंद करने के निर्देश दिए गए थे। 

इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव हसानी ने बताया कि “ARC Pharmacueticals पर DCGI ने कार्रवाई करते हुए प्रोडक्शन और वितरण रोकने के निर्देश दिए हैं। जांच में कंपनी का कार्य मानक स्तर का नहीं पाया गया। अगर प्रोडक्शन बंद होने के बावजूद अंदर काम चल रहा है, तो ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के लिए भेजा जाएगा। मशीन में जो भी पुराना माल है, उसे नष्ट किया जाएगा।” 

अब सवाल यह है कि DCGI के आदेशों के बावजूद फैक्ट्री में उत्पादन कैसे हो रहा है? क्या प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ कागजों में ही सीमित है?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H