Karwa Chauth 2025: इन चीजों के बिना अधूरी है करवा चौथ की पूजा ? यहां देखें सामग्री List

सुहागिन महिलाओं के अखंड सौभाग्य और पति की लंबी आयु के लिए मनाया जाने वाला करवा चौथ इस वर्ष 10 अक्टूबर, शुक्रवार को मनाया जाएगा

पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि की शुरुआत 9 अक्टूबर की रात 10:54 बजे से होगी और इसका समापन 10 अक्टूबर की शाम 7:38 बजे तक रहेगा

करवा चौथ पूजा सामग्री सूची

छलनी (चन्नी)- चंद्र दर्शन के समय उपयोगी, शुभ मानी जाती है. मिट्टी का करवा या तांबे का लोटा-चंद्रदेव को अर्घ्य देने हेतु. नया कलश-पूजा में पवित्रता हेतु.

थाली और लकड़ी की चौकी-सामग्री रखने और पूजन हेतु. दीपक, घी, रूई, कपूरआरती और दीपदान के लिए. कुमकुम, हल्दी, चंदन, अक्षतपूजन सामग्री के रूप में।

शक्कर, शहद, दूध, दहीअर्पण में प्रयोग. फूल, माला, पान का पत्तादेवी-देवताओं को समर्पित. लाल या गुलाबी चुनरीसजावट और श्रृंगार हेतु.

सोलह श्रृंगार सामग्रीसुहागिन महिलाओं के सौभाग्य प्रतीक. व्रत कथा / आरती पुस्तकपूजन के समय पाठ के लिए. पैसे / वस्त्रदान या अर्पण हेतु. गणेशजी और करवा माता की तस्वीरपूजा के दौरान स्थापित की जाती है.

जवानी में बेहद हसीन दिखती थीं जीनत अमान, देखें खूबसूरत तस्वीरें