Bihar Elections 2025: बिहार में चुनावी तारीखों का ऐलान होते ही सियासी बयानबाजी अपने चरम पर पहुंच गई है। पक्ष-विपक्ष के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।
पता नहीं क्यो सीजफायर कर दिया?
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि, हमें तो बहुत खुशी होती अगर PoK हमारे हाथ आ जाता, लेकिन पता नहीं क्यों प्रधानमंत्री ने सीजफायर कर दिया? इस देश के लोगों को इससे तकलीफ हुई।अमेरिका के राष्ट्रपति के एक ट्वीट पर सीजफायर हो गया। इस बात से भारत के लोगों को निराशा है और प्रधानमंत्री से जो उम्मीदें थीं, वो चकनाचूर हो गई हैं।
भारत-पाक मैच पर भी कसा था तंज
बता दें कि तेजस्वी ने इससे पहले एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले पर भी तंज कसा था। उस समय तेजस्वी ने कहा था कि, जिन लोगों की रगों में सिंदूर दौड़ रहा था, अब वही लोग पाकिस्तान के साथ मैच करा रहे हैं।
उन्होंने कहा था कि, पाकिस्तान तो बीजेपी का पार्टनर है और ये सब लोग जानते हैं। इन लोगों की रगाें में अपनी सुविधा के हिसाब से सिंदूर दौड़ता है। कभी सीजफायर हो जाता है, कभी पाकिस्तान इंडिया का मैच हो जाता है और खून और पानी का रिश्ता बंद कर दिया जाता है।
पहलगाम हमले के बाद और खराब हुए रिश्ते
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्ते पहले से भी काफी खराब हो गए थे। भारतीय सेना ने इस कायराना हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। वहीं, भारत सरकार ने सिंधु जल समझौता रद्द करने के अलावा कई कड़े फैसले लिए थे। हालांकि एशिया कप में पाकिस्ताने के साथ मैच खेलने को लेकर भारत सरकार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसका असर खेल के मैदान पर भी देखने को मिला था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें