नितिन नामदेव, रायपुर. छत्तीसगढ़ में प्रभु श्रीराम के ननिहाल चंदखुरी स्थित कौशल्या माता धाम के लिए भगवान राम की 51 फीट नई प्रतिमा बनकर पूरी तरह तैयार है, लेकिन अब तक भगवान राम की प्रतिमा चदखुरी में स्थापित नहीं हुई है. यह प्रतिमा सैंड स्टोन की बनी है, जो 3 फेस में तैयार हुई है. इस मामले में ग्वालियर के मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि चंदखुरी में स्थापित होने वाली भगवान राम की मूर्ति पिछले 5-6 महीने से बनकर तैयार है, लेकिन मूर्ति का पेमेंट पूरा नहीं हुआ है इसलिए मूर्ति नहीं भेजी जा रही है.

मूर्तिकार दीपक ने बताया कि पिछले 13-14 जून को टीम निरीक्षण करने आई थी और मूर्ति देखकर चले भी गए, लेकिन अब तक प्रतिमा को नहीं मंगवाया गया है. इस प्रतिमा को करीब 10 महीने पहले लगाना था, लेकिन अब तक नहीं लगाया गया है. मूर्तिकार के अनुसार भगवान राम की मूर्ति की कीमत करीब 50 लाख रुपए के ऊपर है. इसमें से 14 से 15 लाख रुपए का पेमेंट हो चुका है.

मूर्तिकार विश्वकर्मा ने बताया कि पिछले हफ्ते ही 2 लाख रुपए का पेमेंट आया है. थोड़ा-थोड़ा पेमेंट कर रहे हैं. अब वहां से सूचना आएगी तो हम तुरंत मूर्ति लेकर छत्तीसगढ़ आएंगे. मूर्तिकार मनोज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में बन रहे शनिधाम के लिए मुझे 25 फीट की मूर्ति बनानी है. अगर छत्तीसगढ़ में प्रतिमा नहीं लगेगी तो मैं ये प्रतिमा वहां भेज दूंगा. इस संबंध में मैंने पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा से बातचीत की थी.

जल्द चंदखुरी धाम में लगेगी प्रभु राम की नई मूर्ति : नीलू शर्मा

इस मामले में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि चंदखुरी में भगवान राम की नई मूर्ति लगनी है. प्रतिमा बनकर तैयार हो गई है. आने वाले समय में प्रतिमा चंदखुरी में कहां पर और किस स्थान पर लगेगी. इस विषय पर चर्चा करके जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा, प्रभु श्रीराम का व्यक्तित्व अलौकिक और अद्भुत है. श्रीराम इस ब्रह्मांड के लोक हैं. मूर्तिकार से मेरी चर्चा भी हुई है. मूर्ति काफी खूबसूरत बनी है. मैंने अपनी टीम को भेजा भी था. वह देखकर आ भी गए हैं. बहुत जल्द ही प्रभु राम की मूर्ति चंदखुरी में लग जाएगी.

साय सरकार ने निभाया वादा, हर साल यहां के लोग कर रहे अयोध्या की यात्रा

नीलू शर्मा ने रामलला दर्शन योजना के तहत जाने वाले यात्री और ट्रेनों की संख्या की जानकारी देते हुए कहा कि आज यह रायपुर संभाग की चौथी ट्रेन रवाना हुई है. इस सत्र की यह 13वीं ट्रेन है. पिछले सत्र और इस सत्र को मिलाकर कुल 39 ट्रेन अयोध्या रवाना हो चुकी है. हर वर्ष 25 हजार यात्री राम भगवान और काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जो वादा किया था उसे वह निभाया है और छत्तीसगढ़ के लोग दर्शन कर पा रहे हैं.