राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन कई मुद्दों पर चर्चा की। सीएम ने विंध्य में कोरेक्स पर सख्ती करने समेत बालाघाट और मंडला में नक्सलियों पर रोक लगाने के लिए काम करने के लिए कहा। साथ ही ड्रग्स पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
दो दिवसीय चले कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में 8 सत्र हुए। आज नगरीय विकास कानून व्यवस्था पर चर्चा हुई। 3 महीने और 12 महीने के लिए लक्ष्य तय किए हैं। सीएम ने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति बेहतर हो इसके लिए E अटेंडेंस पर काम हो। ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन को तेजी से चलाया जाए।
सीएम ने कहा कि पीएम आवास बनाने में एमपी अव्वल है। इसके 2 राउंड की तैयारी भी तेज हो, इसके लिए दिशा निर्देश दिए हैं। कानून व्यवस्था को सुगम बनाया जाए। फोर्स के मूवमेंट को बढ़ाना है। किसान को प्राकृतिक खाद के उपयोग करने के लिए जागरूक करें। बालाघाट-मंडला को माओवादियों के चंगुल से निकालने के लिए काम किया जाए।
सीएम ने ड्रग्स नशे के पदार्थ पर रोक लगाने के लिए काम करने के निर्देश भी दिए। विंध्य में कोरेक्स के सेवन पर सख्ती करने के लिए कहा। साथ ही UP सरकार और पड़ोसी राज्य के तालमेल के साथ सिरप के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही।
विजन डॉक्यूमेंट विधानसभावार बनाए जाए
सीएम ने सभी विधानसभा में वीसी सेट लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्रियों के साथ मिल कर विकास का रोडमैप जनता के बीच लेकर जाएं। गौशालाओं में गौ पूजन का आयोजन हो। सभी विधायक प्रभारी मंत्री इन सारे आयोजन का हिस्सा बने। विजन के आधार पर जिले की विकास समिति तय की जाए। परिसीमन को जिले के अंदर प्राथमिकता देना है। 12 दिसम्बर सरकार को 2 साल पूरे होंगे।
सीएम ने आगे कहा कि शासन की सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी कलेक्टर कमिश्नर अपनी प्रशासनिक तंत्र को मजबूत से उपयोग करें। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को आपस में तालमेल बनाना चाहिए। 8 साल बाद ऐसा आयोजन हुआ है /
मुख्यमंत्री ने कफ सिरप कांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को घेरा। सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा की घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री भी अब काम कर रहे हैं। यह एक दुखद घटना है। मंत्री आज नागपुर और छिंदवाड़ा के कई क्षेत्रों में गए थे। भरे मन से कहता हूं यह सबकी जिम्मेदारी है। इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कोई बात कहने से बुरा नहीं मानता। लेकिन नेता प्रतिपक्ष को सही बात बताना चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें