Gayaji Viral Video: बिहार के गयाजी जिले में एक महिला की हथियार के साथ खींची गई तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में महिला अलग-अलग पोज़ में हाथ में पिस्तौल लेकर नजर आ रही है। फोटो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीरों में जो पिस्तौल महिला के हाथ में दिख रही है, वह खिलौना नहीं बल्कि किसी पुलिस अफसर की सरकारी पिस्तौल बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि तस्वीरों में नजर आ रही महिला ललिता देवी न तो पुलिस विभाग से जुड़ी हैं और न ही किसी सरकारी नौकरी में हैं। वह जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के सिवाना पर गांव की रहने वाली एक आम महिला बताई जा रही हैं।
अब बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि आखिर ललिता देवी के पास सरकारी पिस्तौल और वर्दी कैसे पहुंची? जांच में और भी चौंकाने वाली बात सामने आई है। एक तस्वीर में वह खाकी वर्दी में एक्साइज इंस्पेक्टर रामप्रीति के साथ भी नजर आ रही हैं।
वर्तमान में एक्साइज इंस्पेक्टर रामप्रीति डोभी चेकपोस्ट पर तैनात हैं। फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- ‘मुझे गर्भपात की दवा खिलाते थे पवन सिंह’, ज्योति सिहं ने पति पर लगाया गंभीर आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें