अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर लगातार चौथे दिन भी भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। हालात ऐसे हैं कि ट्रक और अन्य भारी वाहन 12 से 13 घंटे तक जाम में फंसे रह रहे हैं।
दरअसल, शिवसागर के पास फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए बगल में एक अस्थायी डायवर्जन बनाया गया है, लेकिन यह रास्ता बेहद संकरा है। नतीजतन वाहन बहुत धीमी गति से गुजर पा रहे हैं। वहीं, चेनारी की ओर से आने वाले वाहन भी इसी जगह आकर मिल जाते हैं, जिससे समस्या और बढ़ जाती है।
जाम का असर खासकर औरंगाबाद से वाराणसी जाने वाले लेन पर देखने को मिल रहा है। इस लेन में वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। हालांकि वाराणसी से बिहार की ओर आने वाले लेन पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा है।
ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि वे घंटों से जाम में फंसे हुए हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। ड्राइवरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इस समस्या के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए नाराजगी जताई है।
ये भी पढ़ें- ‘ट्रंप के एक ट्विट पर सीजफायर कर दिया’, तेजस्वी का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा- हमें बहुत खुशी होती अगर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें