नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में कलेक्टर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने उनके नाम से मैसेज कर पैसों की डिमांड की। पुलिस ने आरोपी जावेद को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसका साथी परवेज फरार है।
यह भी पढ़ें: अस्पताल की छत से आत्महत्या का प्रयास, VIDEO: इमारत के आखिरी मंजिल की बाउंड्री वॉल पर बैठी युवती, महिला गार्ड ने बातों में उलझाकर ऐसे बचाई जान
सीएसपी वैशाली कराहलिया ने बताया कि बीते 16 सितंबर को बालाघाट एसडीएम ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कलेक्टर मृणाल मीना के फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को मैसेज कर रुपए मांगे गए। इस संबंध में यह पता चला था कि कलेक्टर की जब उज्जैन पदस्थापना थी, वहां के कुछ कर्मचारियों सहित अन्य लोगों से पैसे मांगे गए थे।
यह भी पढ़ें: मां उठ जाओ ना! सड़क हादसे में लंगूर की मौत, शव से लिपटकर रोता रहा नन्हा बच्चा, देखने वाले हर शख्स की आंखें हुईं नम
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर सायबर सेल की मदद से राजस्थान में दबिश दी। जिस गांव में आरोपी जावेद और परवेज रहते हैं। वह गांव साइबर क्राइम के लिए चर्चित है। जहां पर कार्यवाही करना आसान नहीं है। लेकिन राजस्थान पुलिस के सहयोग से टीम ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें: RSS प्रचारक से अभद्र व्यवहार पड़ा भारी, SI लाइन अटैच, हिंदू संगठनों ने घेरा थाना
आरोपी का एक साथी परवेज फरार है। फिलहाल में आरोपी से पूछताछ में यह मालूम हुआ कि उसने रिक्वेस्ट भेजी थी। लेकिन उसके खाते में पैसे जमा नहीं हुए हैं। आरोपी ने फेक सिम का उपयोग भी किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें