गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही. छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 13 साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. परिवार वालों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पूरा मामला बिशेषरा गांव का है.
मृतक खुशबू वाकरे सातवीं क्लास में पढ़ती थी. मृतक बच्ची की मां ने बताया कि बेटी को रात में अत्यधिक दस्त हो रहा था. तबियत बहुत ज्यादा खराब होने के कारण हमने उसका इलाज डॉक्टर भगवान दास निवासी पिपलामार से कराया था. इसके पहले भी हम लोग उससे इलाज कराते रहे हैं और ठीक भी होते रहे हैं, पर पता नहीं आज इलाज के दौरान ऐसा क्या हुआ कि बिटिया की मौत हो गई.


मृतक की मां ने रोते हुए बताया कि मेरी बेटी खुशबू को रात में बहुत दस्त हो रहा था. सुबह उसका इलाज हमने झोलाछाप डॉक्टर भगवान दास से कराया, जहां उसकी हालत और बिगड़ती रही. जब बिटिया की तबियत और ज्यादा बिगड़ने लगी तो भगवान दास ने उसे कही और ले जाने की सलाह देने लगा. इसी दौरान बच्ची की मौत हो गई. फिर बच्ची को जिला अस्पताल लेकर आए. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को बहुत ज्यादा दस्त होने के कारण वो डिहाइड्रेशन की शिकार हो गई और झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने से उसकी मौत हो गई.
पीएम रिपोर्ट के बाद की जाएगी आगे की कार्रवाई : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. यह केस इलाज से संबंधित जुड़ा हुआ है तो सारे पक्षों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. मर्ग कायम कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें