वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले के चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दस्तूरपर मोड़ के पास आज बुधवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। परासी गांव के तीन युवक बाइक से लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

मृतकों की पहचान कुणाल कुमार और विपत कुमार, दोनों निवासी परासी गांव (थाना–नूरसराय) के रूप में की गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल सूरज कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी बीम्स अस्पताल रेफर किया गया है।

परिजनों ने बताया कि तीनों दोस्त चंडी के एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। लौटने के दौरान सरमेरा–बिहटा मुख्य सड़क पर दस्तूरपर गांव के समीप ओवरटेक करने के दौरान उनकी बाइक एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे में शामिल वाहन की पहचान की जा सके। गांव में घटना के बाद मातम का माहौल है। दोनों मृतक युवकों के घरों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- सासाराम NH-19 पर चौथे दिन भी लगा महाजाम, 13 घंटो से फंसे वाहन चालक हुए बेहाल