Bihar Politics: मसौढ़ी की महिला विधायक रेखा पासवान के खिलाफ राजद समर्थकों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। इसे लेकर मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं ने राबड़ी आवास के बाहर घंटों हंगामा किया। कार्यकर्ता रेखा पासवान के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
आज बुधवार की शाम एक बार फिर से राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर रेखा देवी के खिलाफ प्रदर्शन किया और मांग की कि उन्हें फिर से टिकट न दिया जाए। कार्यकर्ता लगातार रेखा पासवान के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। बता दें कि कल भी राजद कार्यकर्ताओं ने रेखा पासवान के खिलाफ राबड़ी आवास के बाहर घंटों हंगामा किया था।
रेखा पासवान की जगह नए चेहरे की मांग
बता दें कि बिहार चुनाव में टिकट दावेदारों की पूरी भीड़ अब पटना की सड़कों पर दिन-रात एक नेता के यहां से दूसरे नेताओं के घर पहुंच रही है। राजद में टिकट की मांग को लेकर वाले प्रत्याशियों की सबसे अधिक भीड़ राबड़ी आवास पर लग रही है। इसी कड़ी में कल मंगलावर को मसौढ़ी विधायक रेखा पासवान के खिलाफ राजद समर्थक दो गुटों में बंट गए और जमकर बवाल काटा था। कार्यकर्ताओं की सीधी मांग है कि रेखा पासवान का टिकट काटा जाए और उनकी जगह किसी नए, योग्य चेहरे को मौका दिया जाए।
रेखा पासवान पर एंटी इनकंबेंसी का आरोप
रेखा पासवान मसौढ़ी सीट से राजद की वर्तमान विधायक हैं। मसौढ़ी विधानसभा संख्या 189 की सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है। मसौढ़ी से विधायक के खिलाफ स्थानीय स्तर पर एंटी इनकंबेंसी का आरोप लग रहा है। विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना था कि विधायक ने क्षेत्रीय विकास और जनता के बीच जुड़ाव को प्राथमिकता नहीं दी, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है।
ये भी पढ़ें- बिहार में सियासी हलचल तेज, चिराग पासवान ने कल पटना में बुलाई आपात बैठक, NDA से अलग होने का कर सकते हैं ऐलान!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें