पटना। बिहार की राजनीति में नया तूफान लाने वाली प्रशांत किशोर (पीके) की जन सुराज पार्टी 9 अक्टूबर को अपने पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने जा रही है। इस लिस्ट में गणितज्ञ, पूर्व अधिकारी, डॉक्टर, वकील और शिक्षाविद सहित कई प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं। पार्टी ने अपने टिकट वितरण में सामाजिक समीकरणों को पूरी तरह से ध्यान में रखा है और सबसे अधिक टिकट अति पिछड़ा वर्ग को दिए जा रहे हैं।

केसी सिन्हा – कुम्हरार

प्रसिद्ध गणितज्ञ केसी सिन्हा को पार्टी ने पटना की कुम्हरार सीट से उम्मीदवार बनाया है। वे कई विश्वविद्यालयों के कुलपति रह चुके हैं और उनकी गणित की किताबें पिछले 30 साल से बिहार के स्कूलों में पढ़ाई जा रही हैं। 70 से अधिक किताबों के लेखक के रूप में उनका जनसामान्य से गहरा जुड़ाव है।

वकील व सोशल एक्टिविस्ट – वाई बी गिरी, मांझी

पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता वाई बी गिरी को मांझी विधानसभा सीट से उतारा गया है। बीपीएससी अभ्यर्थियों और अन्य चर्चित मामलों में उनका अनुभव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पूर्व विधान पार्षद – रामबली चंद्रवंशी, कुर्था

अति पिछड़ी जाति से आने वाले पूर्व विधान पार्षद रामबली चंद्रवंशी को कुर्था से उम्मीदवार बनाया गया है। वे पहले राजद से जुड़े थे और पिछले साल उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। अब वे जन सुराज में शामिल होकर अति पिछड़ा वोट बैंक जोड़ने का काम कर रहे हैं।

पूर्व डीजी – आरके मिश्रा

पूर्व डीजी (होमगार्ड) आरके मिश्रा पार्टी के शुरुआती सदस्यों में शामिल हैं। वे कई अधिकारियों को पार्टी में जोड़ने में अहम भूमिका निभा चुके हैं और इस बार चुनावी मैदान में खुद उतर रहे हैं।

अनुभवी IPS – जेपी सिंह, छपरा

हिमाचल प्रदेश के पूर्व एडीजी और 2000 बैच के आईपीएस जेपी सिंह को छपरा से उम्मीदवार बनाया गया है। वे पिछले साल से छपरा में सक्रिय हैं और पार्टी संगठन को मजबूत कर रहे हैं।

डॉक्टर और समाजसेवी – डॉ बी.बी. प्रसाद, ढाका

मोतिहारी के डॉ बी.बी. प्रसाद और उनके परिवार को ढाका से उम्मीदवार बनाया गया है। वे लंबे समय से सामाजिक कार्यों में जुड़े हुए हैं और अति पिछड़ी जाति से आते हैं।

डॉ ए.के. दास – मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर के चर्चित डॉक्टर ए.के. दास को पार्टी ने मुजफ्फरपुर से उतारा है। वे कायस्थ जाति से आते हैं और बीते कुछ महीनों से राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हैं।

क्या प्रशांत किशोर भी मैदान में उतरेंगे?

पार्टी में चर्चा है कि प्रशांत किशोर खुद भी चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि इस पर पार्टी में आम सहमति नहीं बनी है। इसके अलावा पूर्व विधायक और महासचिव किशोर कुमार मुन्ना और कई वरिष्ठ नेताओं के परिवार के सदस्य भी उम्मीदवार बन सकते हैं। जन सुराज पार्टी की यह लिस्ट बिहार की आगामी विधानसभा चुनाव में नई राजनीति की दिशा तय करने वाली नजर आ रही है।