वैशाली। हाजीपुर में एक बार फिर एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। बुधवार की सुबह एजेंसी ने एसडीओ रोड स्थित एडवोकेट संदीप कुमार सिंह उर्फ छोटू लाला के घर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर के चर्चित एके-47 राइफल बरामदगी मामले से जुड़ी है। सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान एनआईए टीम को छोटू लाला के घर से एक पिस्टल और 20 गोलियां मिलीं। एजेंसी ने कुछ अहम दस्तावेज और नकदी भी जब्त की है। करीब चार घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने भी मौके पर स्थिति पर नजर रखी।
नागालैंड से जुड़ा हथियार तस्करी नेटवर्क
एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि यह पूरा नेटवर्क नागालैंड के डिमापुर से अवैध हथियारों की आपूर्ति करता था। इसी कड़ी में देवमुनी राय उर्फ अनीश, सत्यम कुमार, विशाल कुमार और अहमद अंसारी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। चारों आरोपी फिलहाल बेउर जेल में बंद हैं। जांच में यह भी सामने आया कि हथियारों की खरीद-फरोख्त से हुई कमाई को जमीन में निवेश किया जाता था।
जमीन कारोबार में भी सक्रिय था छोटू लाला
जानकारी के मुताबिक हाजीपुर के एडवोकेट छोटू लाला वकालत के साथ-साथ जमीन का कारोबार भी करते हैं। बताया जाता है कि हथियार तस्करों की अवैध कमाई से खरीदी जाने वाली जमीन के लेन-देन में उनकी भूमिका संदिग्ध रही है। इसी वजह से एनआईए ने उनके घर पर छापेमारी की।
पहले भी हुई थी छापेमारी
गौरतलब है कि 18 दिसंबर 2024 को भी एनआईए ने इसी मामले में नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ रोड और कृष्ण पुरी बागमल्ली में छापेमारी की थी। उस समय सत्यम कुमार और वकील के घर से कई दस्तावेज बरामद हुए थे। एनआईए अब इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।
नेटवर्क के तार बिहार से लेकर पूर्वोत्तर तक
हाजीपुर के सत्यम कुमार और मुजफ्फरपुर के पोखरैरा गांव निवासी विकास कुमार पर आरोप है कि दोनों नागालैंड से राजधानी एक्सप्रेस के जरिए एके-47 के पार्ट्स लेकर बिहार लाते थे। जांच में यह भी सामने आया कि सत्यम और विकास आपस में ममेरा-फुफेरा भाई हैं और लंबे समय से हथियारों की तस्करी में शामिल हैं। एनआईए की ताजा छापेमारी ने बिहार में फैले अवैध हथियार नेटवर्क को लेकर कई नए राज खोले हैं। एजेंसी आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें