रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर, कोरबा और बेमेतरा जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम साय सुबह 11 बजे रायपुर के निजी होटल में आयोजित जल संरक्षण एवं जल संवर्धन कार्यशाला में शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे रायपुर से कोरबा के लिए रवाना होंगे, जहां कटघोरा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सीएम साय दोपहर 1.45 बजे महेशपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे. सीएम करीब 3 बजे कोरबा से बेमेतरा के लिए रवाना होंगे, जहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. मुख्यमंत्री साय हितग्राही सम्मेलन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. सीएम शाम करीब साढ़े 5 बजे बेमेतरा से वापस रायपुर लौटेंगे.
बीजेपी सहायता केंद्र में आज मंत्री गुरु खुशवंत सुनेंगे समस्याएं
रायपुर. प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी सहायता केंद्र का आज चौथा दिन है. गुरुवार को मंत्री गुरु खुशवंत साहेब कार्यकर्ताओं और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे. बता दें कि कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सहयोग केंद्र खोला गया है, जहां अलग-अलग विभागों के मंत्री अपने विभागों से जुड़े समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं. बुधवार को वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने आम जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया था.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुनने आज बैठक लेंगे आब्जर्वर
रायपुर. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होने जा रही है. एआईसीसी के सचिव और आब्जर्वर प्रफुल्ल गुडाडे बुधवार रात को रायपुर पहुंचे. वे आज से शहर और ग्रामीण जिलाध्यक्षों के चुनने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. सुबह जिलाध्यक्षों और पीसीसी के आब्जर्वरों की बैठक लेने के बाद वे पत्रकारों से बातचीत करेंगे. वहीं जिलों के बड़े नेताओं के अलावा रायपुर शहर के कार्यकर्ताओं के साथ लंबी बैठक करेंगे. दूसरे दिन 10 अक्टूबर को वे रायपुर ग्रामीण के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. इसके बाद 11 से 14 अक्टूबर तक वे ब्लॉकों में जाकर वहां के नेताओं और पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे. 15 अक्टूबर को वे जिलाध्यक्ष के दावेदारों से वन-टून-वन चर्चा के बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार करेंगे.
रजत जयंती महोत्सव पर लौह शिल्प प्रदर्शनी आज से
रायपुर। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्थानीय शिल्पकारों के उत्पादों को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड ने 9 अक्टूबर से टाउन हॉल कलेक्टोरेट परिसर में लौह शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया है. प्रदर्शनी का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे एवं लौह शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा की उपस्थिति में गुरुवार शाम 4 बजे होगा. इस मौके पर स्थानीय लौह शिल्पकारों को सम्मानित भी किया जाएगा. बोर्ड अध्यक्ष विश्वकर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेगी. इसमें दीपावली के समय उपयोग में आने वाला लामन दीप आकर्षण का केन्द्र होगा.
आज पावर कंपनी मुख्यालय का घेराव करेंगे बिजली कर्मी
रायपुर। पुरानी पेंशन योजना लागू करने, संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण समेत 22 सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा बिजली कर्मचारी आज पावर कंपनी मुख्यालय डंगनिया का घेराव करेंगे. कई बार चर्चा के दौरान आश्वासन के बाद भी मांगों पर पावर कंपनी प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. इससे प्रदेशभर के बिजली कर्मचारियों में नाराजगी है. छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय तिवारी एवं कार्यकारी अध्यक्ष तेजप्रताप सिन्हा ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में 1 से 8 अक्टूबर तक बिजली कर्मियों ने काली पट्टी लगाकर काम कर विरोध दर्ज किया. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 9 अक्टूबर को डंगनिया कंपनी मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन और आमसभा कर मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराएंगे, जिसमें प्रदेशभर से बिजली कर्मचारी शामिल होंगे.
मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी
रायपुर. मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी हो गए हैं. कुल 19 पदों के लिए व्यापमं ने यह परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की थी. इसमें डार्करूम असिस्टेंट, आग्जीलरी, इंकमैन /इंकर, जूनियर बाईडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य, हेल्पर आदि के पद हैं. इन पदों के लिए करीब दस हजार आवेदन मिले थे. परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों की प्राप्तांक सहित मेरिट लिस्ट व्यापमं की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें