दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (8 अक्टूबर 2025) समीर वानखेड़े के मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का एक्शन, दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश का पहला ट्रायल स्थगित, MCD कुत्तों की नसबंदी में NGOs की बढ़ाएगी जवाबदेही, दिल्ली में 17 नए जंगल विकसित करने की योजना, भारतीय क्रिकेट टीम का नाम बदलने की याचिका प्रमुख खबरें रहीं।

1 समीर वानखेड़े के मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का एक्शन
दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने बुधवार को अभिनेता शाहरुख खान(Shah Rukh Khan), उनकी पत्नी गौरी खान(Gauri Khan) की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स (Netflix)को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े(Sameer Wankhede) द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे के जवाब में भेजा गया है। वानखेड़े ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि वेब सीरीज ‘द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उन्हें नकारात्मक रूप में दिखाया गया है और इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कोर्ट से इस डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण और प्रसार पर रोक लगाने की मांग की है।

2 दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश का पहला ट्रायल स्थगित
दिल्ली में प्रदूषण और सूखे मौसम से राहत के लिए प्रस्तावित कृत्रिम वर्षा (Artificial Rain) का पहला ट्रायल सोमवार को मौसम की खराब स्थिति के कारण स्थगित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, ट्रायल की नई तारीख तय कर दी जाएगी। ‘क्लाउड-सीडिंग’ उपकरणों से लैस एयरक्राफ्ट मेरठ में तैयार है और उसे दिल्ली के ऊपर परीक्षण उड़ान भरनी थी। हालांकि, आसमान में पर्याप्त बादल न होने और हवा की दिशा अनुकूल न रहने के चलते ट्रायल टाल दिया गया।

3 MCD कुत्तों की नसबंदी में NGOs की बढ़ाएगी जवाबदेही
दिल्ली नगर निगम (MCD) शहर में कुत्तों की नसबंदी (sterilisation) के लिए जिम्मेदार एजेंसियों और गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) की जवाबदेही बढ़ाने की योजना बना रहा है। नगर आयुक्त की ओर से स्थायी समिति को भेजे गए पत्र के अनुसार, स्थानीय पशु जन्म नियंत्रण निगरानी समिति ने पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम (Animal Birth Control Program) की समीक्षा की। इस समीक्षा में यह फैसला किया गया कि कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण में लगे NGOs की जवाबदेही बढ़ाने की जरूरत है।

4 दिल्ली में 17 नए जंगल विकसित करने की योजना
दिल्ली सरकार ने शहर की हवा को ताज़ा करने और हरियाली बढ़ाने के लिए 17 नए जंगल विकसित करने की योजना तैयार की है। पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि इन 17 जंगलों में 15 ‘नमो वन’, 2 घने मियावाकी जंगल(Miyawaki Forest) शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि ये जंगल न केवल दिल्लीवासियों को हरियाली और सुकून देंगे, बल्कि वायु प्रदूषण कम करने, तापमान नियंत्रण और शहर में प्राकृतिक वातावरण को बेहतर बनाने में भी मदद करेंगे।

5 भारतीय क्रिकेट टीम का नाम बदलने की याचिका
दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने बुधवार को उस जनहित याचिका (PIL) को खारिज कर दिया जिसमें मांग की गई थी कि भारतीय क्रिकेट टीम का नाम बदल दिया जाए। याचिकाकर्ता वकील रीपक कंसल का तर्क था कि भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व केवल बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) करती है, जो एक निजी संस्था है, और इसलिए उसे “भारतीय क्रिकेट टीम” नाम का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

लड़कियों के यौन शोषण मामले में गिरफ्तार बाबा चैतन्यानंद के कई रूप उजागर
हाल ही में लड़कियों के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार बाबा चैतन्यानंद को लेकर लगातार बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। जांच में पता चला है कि बाबा कभी सफेद पोश और कभी लाल चोला पहनने वाले रूप में सामने आते थे। पुलिस और जांच एजेंसियां अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि बाबा ने अपनी पहचान और पोशाक का इस्तेमाल किस तरह से पीड़ितों को प्रभावित करने और भ्रमित करने के लिए किया।

दिल्ली हाई कोर्ट; सरकारी बंगला खाली न करने वाले जजों के खिलाफ कोई नियम नहीं
दिल्ली हाई कोर्ट ने आरटीआई (RTI) अधिनियम के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में कहा है कि रिटायर्मेंट या ट्रांसफर के बाद सरकारी बंगला न खाली करने वाले जजों के खिलाफ कोई स्पष्ट नियम नहीं हैं। कोर्ट की आरटीआई सेल ने पिछले कुछ वर्षों में उन जजों का विवरण साझा करने से इनकार कर दिया है, जिन्होंने अनिवार्य रियायती अवधि (grace period) समाप्त होने के बाद भी सरकारी बंगलों को खाली नहीं किया।
पूरी खबर पढ़े…

पिता को चाकू लगते ही बेटों का खून खौला
दिल्ली में एक हैरान करने वाला बदले की नियत से किए गए चाकूबाजी का मामला सामने आया है। ये मामला चौंकाने वाला इसलिए है, क्योंकि वारदात में वह व्यक्ति ही मारा गया जो चाकू अपने साथ चाकू लेकर आया था। पूरी वारदात देश की राजधानी दिल्ली के बाहरी इलाके मंगोलपुरी की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक घटना में 24 साल के राहुल की मौत हो गई। राहुल वही शख्स है, जिसका अपने दोस्त ऋतिक हिमांशु से काम से जुड़ी किसी को बात को लेकर झगड़ा हो गया था। बहस के दौरान हिमांशु ने राहुल को थप्पड़ मार दिया। मारपीट के बाद बौखलाया राहुल तुरंत तो वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद ही वह अपने साथ चाकू लेकर लौट आया।

दिल्ली में ‘गोगी गैंग’ के तीन शूटर गिरफ्तार, क्रिप्टो ठगी नेटवर्क का हुआ पर्दाफाश
दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी गोगी गैंग से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. दरअसल 2 अक्टूबर की रात दशहरे के मौके पर पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने एक सफेद i20 कार को बिना नंबर प्लेट के आते देखा. जब पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो उसमें बैठे लोग गाड़ी मोड़कर भागने लगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक