कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में अंतिम संस्कार सामग्री में मिलावट का मामला सामने आया है। अंत्येष्टि का सामान भी अब नकली मिलने लगा है। इसी कड़ी में नकली “राल” के कारण लाश नहीं जल पाई। मुक्तिधाम में मृतका के परिजन घंटों तक परेशान होते रहे।

राल की जगह दुकानदार ने रेत और मिट्टी पकड़ा दी

दरअसल अंत्येष्टि का सामान बेचने वाले दुकानदार ने मृतका के परिजनों को नकली राल थमा दी। असली राल की जगह दुकानदार ने रेत और मिट्टी पकड़ा दी। लाश नहीं जल पाने के कारण 3 घंटे तक परिजन परेशान होते रहे। दुकानदार से मिन्नतें करने के बाद भी असली राल नहीं मिली। परिजनों ने दूसरी दुकान से राल मंगवा कर महिला का अंतिम संस्कार किया। बेलबाग थाना इलाके के तुलसी मोहल्ला निवासी शगुन सोनकर नाम की महिला की मौत कल हुई थी।

गोलियां चलाकर प्रेग्नेंट महिला का अपहरणः ससुराल वालों को जमकर पीटा, 4 लोग घायल, 2024 में महिला की हुई थी

शव को जलाने में राल इस्तेमाल की जाती

करियापाथर मुक्तिधाम चिता को सजाकर परिजन अंतिम संस्कार के लिए ले गए थे। परिजनों ने गुरंदी बाजार के नेवन्द क्लॉथ स्टोर्स के संचालक जीतू सावलानी की दुकान से अंत्येष्टि की सामग्री खरीदी थी। शव को जलाने में राल इस्तेमाल की जाती है। अंत्येष्टि का सामान बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मृतका के परिजनों की शिकायत पर बेलबाग पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H