कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। राजधानी पटना में हुई पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक में विधानसभा की कई सीटों को लेकर मंथन किया गया। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में करीब 125 सीटों पर चर्चा हुई और इनमें से 27 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बन चुकी है। इन नामों की सूची जल्द ही दिल्ली भेजी जाएगी, जहां केंद्रीय आलाकमान अंतिम मुहर लगाएगा।
जीत-हार के समीकरणों पर हुआ गहन विश्लेषण
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की। इसमें प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य, केंद्रीय चुनाव समिति के प्रतिनिधि और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल थे। बैठक के दौरान पार्टी ने पिछली बार जीती गई सीटों का फीडबैक लिया और मौजूदा विधायकों के प्रदर्शन पर चर्चा की। फीडबैक में जिन विधायकों का परफॉर्मेंस कमजोर पाया गया, उन सीटों पर नए चेहरे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
ये हैं 27 संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट
सूत्रों के मुताबिक, जो 27 नाम फिलहाल बीजेपी की अंदरूनी चर्चा में सबसे आगे हैं, वे इस प्रकार हैं
1. लखीसराय – विजय कुमार सिन्हा
2. पाटेपुर (SC) – लखेंद्र कुमार रौशन
3. जाले – जिवेश कुमार
4. दरभंगा – संजय सरावगी
5. सहरसा – आलोक रंजन
6. साहेबपुर कमाल – राजू सिंह
7. कटिहार – तारकिशोर प्रसाद
8. वारिसलीगंज – अरुणा देवी
9. जमुई – श्रेयसी सिंह
10. बेतिया – रेणु देवी
11. मधुबन – राणा रणधीर सिंह
12. झंझारपुर – नीतीश मिश्रा
13. दरौंधा – कर्णजीत सिंह
14. गोरियाकोठी – देवेशकांत सिंह
15. अमनौर – कृष्णा कुमार मंटू
16. हाजीपुर – अवधेश सिंह
17. बिहारशरीफ – डॉ. सुनील कुमार
18. दीघा – संजीव चौरसिया
19. बांकीपुर – नितिन नबीन
20. रीगा – मोती लाल प्रसाद
21. बिस्फी – हरिभूषण ठाकुर
22. छातापुर – नीरज कुमार सिंह
23. बनमंखी (SC) – कृष्ण कुमार ऋषि
24. प्राणपुर – निशा सिंह
25. बरूराज – अरुण सिंह
26. तरारी – विशाल प्रशांत
27. बेगूसराय – कुंदन कुमार
125 सीटों पर गहन मंथन
बैठक में सिर्फ 27 नहीं बल्कि 125 सीटों पर रणनीति तय की गई। इनमें से लगभग 110 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम प्रदेश स्तर पर फाइनल कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन्हीं 110 सीटों पर बीजेपी ने वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारे थे। इस बार भी पार्टी उसी फार्मूले पर आगे बढ़ रही है। संगठन के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में होने वाली अगली बैठक में उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
जीती हुई सीटों पर फीडबैक और बदलाव की संभावना
बीजेपी ने सबसे पहले उन सीटों पर चर्चा की जहां उसके मौजूदा विधायक हैं। बैठक में नेताओं से जनता का फीडबैक लिया गया क्या लोगों में विधायक के प्रति संतोष है या नाराजगी?
गौरतलब है कि 2020 के चुनाव में बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 74 पर जीत हासिल की थी। वर्तमान में पार्टी के 80 विधायक विधानसभा में हैं।
दिल्ली से जल्द आएगा अंतिम फैसला
प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद जो प्रस्ताव तैयार हुआ है, उसे केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा गया है। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में अगली बैठक दिल्ली में होगी। वहां से टिकटों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। बीजेपी का मकसद है कि इस बार युवाओं और महिलाओं को अधिक अवसर देकर नए चेहरों के साथ मजबूत दावेदारी पेश की जाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें